Current Date: 18 Jan, 2025

मेरी विनती यही है राधा रानी

- Chitra Vichitra Ji Maharaj


मेरी विनती यही है राधा रानी,
कृपा बरसाए रखना ।
मुझे तेरा ही सहारा महारानी,
चरणों से लिपटाए रखना ।।

छोड दुनिया के झूठे नाते सारे,
किशोरी तेरे दर पे आ गया ।
मैंने तुमको पुकारा ब्रज रानी,
जग से बचाए से रखना ।।
कृपा बरसाए रखना…

इन स्वांसो की माला पे मैं,
सदा ही तेरा नाम सिमरूं ।
लागी राधा श्री राधा नाम वाली,
लगन यह लगाए रखना ।।
कृपा बरसाए रखना…

तेरे नाम के रंग में रंग के,
मैं डोलूं ब्रज गलियन में ।
कहे ‘चित्र विचित्र’ श्यामा प्यारी,
वृन्दावन बसाए रखना ।।
कृपा बरसाए रखना…

Credit Details :

Song: Meri Vinti Yahi Hai Radha Rani
Singer: Chitra Vichitra Ji Maharaj
Album: Meri Vinti Yahi Hai Radha Rani
Music: Bijendara Singh Chauhan
Lyrics: Chitra Vichitra Ji Maharaj

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।