Current Date: 22 Dec, 2024
YouTube Video Thumbnail

ये मेरी अर्जी है, मैं वो बन जाऊ जो तेरी मर्जी है - पंचकूला

- Chitra Vichitra Ji Maharaj


🎵ये मेरी अर्जी है🎵

🙏 गायक: चित्र विचित्र जी महाराज
🎼 गीत: चित्र विचित्र जी महाराज

विवरण:
ये मेरी अर्ज़ी है भगवान श्रीकृष्ण के प्रति भक्त की विनम्र प्रार्थना को दर्शाने वाला एक अद्वितीय और मधुर भजन है। चितरा विचित्र जी महाराज की सुरीली आवाज़ इस भजन को और भी दिव्य और भावपूर्ण बना देती है। इस भजन को सुनकर आप अपने मन को शांति और सुकून प्रदान कर सकते हैं।

इस भक्ति गीत को सुनें और अपने जीवन में भगवान श्रीकृष्ण की कृपा का अनुभव करें।

गीत के बोल:
ये मेरी अर्जी है ।
मैं वैसा बन जाऊ जो तेरी मर्जी है ।।

फिर कैसी बाधा है,
सांसो में मोहन धड़कन में राधा है ।
ये मेरी अर्जी है,
मैं वैसा बन जाऊ जो तेरी मर्जी है ।।

जग रोक ना पायेगा,
मीरा नाचे गी जब प्रेम नचायेगा ।
ये मेरी अर्जी है,
मैं वैसा बन जाऊ जो तेरी मर्जी है ।।

अब और न मन भटके,
आंखे रख माहि प्रीतम की चौकठ पे ।
ये मेरी अर्जी है,
मैं वैसा बन जाऊ जो तेरी मर्जी है ।।

ये इश्क़ की बाजी है,
कोई माने ना माने मेरा श्याम तो राजी है ।
ये मेरी अर्जी है,
मैं वैसा बन जाऊ जो तेरी मर्जी है ।।

ये मेरी अर्जी है ।
मैं वैसा बन जाऊ जो तेरी मर्जी है ।।

Credit Details :

Song: Ye Meri Arji Hai
Singer: Chitra Vichitra Ji Maharaj

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।