Current Date: 19 Sep, 2024
YouTube Video Thumbnail

तेरी बंसी की धुन सुनने मैं बरसाने से आई हूँ - Krishna Bhajan 2022

- Chitra Vichitra Ji Maharaj


🎵तेरी बंसी की धुन सुनने मैं बरसाने से आई हूं🎵

🙏 गायक: चित्र विचित्र जी महाराज
🎼 गीत: बिजेंद्र सिंह चौहान

विवरण:
तेरी बंसी की धुन सुनने मैं बरसाने से आई हूं यह भजन भक्त और भगवान श्रीकृष्ण के बीच की गहरी भक्ति और प्रेम को दर्शाता है। इस भजन में भक्त राधा रानी के ब्रज से आते हुए श्रीकृष्ण की बंसी की मधुर धुन सुनने की अपनी तीव्र इच्छा को व्यक्त करता है। यह भजन प्रेम, भक्ति और समर्पण का अद्भुत उदाहरण है।

चित्र विचित्र जी महाराज की मधुर आवाज में यह भजन श्रोताओं को राधा-कृष्ण के दिव्य प्रेम की ओर खींचता है और श्रीकृष्ण की बंसी की धुन में खो जाने के भाव को उजागर करता है। भजन की हर पंक्ति में प्रेम और आस्था की अद्वितीय अनुभूति है जो भक्तों को श्रीकृष्ण के करीब लाती है।

यह भजन राधा-कृष्ण के प्रेम और भक्त के समर्पण की मिठास को दर्शाता है।

गीत के बोल:
तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने को आयी हूँ ।
मैं वृन्दावन को आयी हूँ मैं बरसाने से आयी हूँ, 
तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने को आयी हूँ ।

सुना है श्याम मनमोहन के  तुम माखन चुराते हो ।
तुम्हे माखन खिलाने को मैं मटकी साथ लायी हूँ ॥
तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आयी हूँ….

सुना है श्याम मनमोहन, के तुम गैया चराते हो ।
तेरे गैया चराने को मैं लकुटी  साथ लायी हूँ ॥
तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने को आयी हूँ….

सुना है श्याम जी प्यारे ,के तुम नित रास रचाते हो  ।
तेरे नित रास रचाने को मै गोपी बन के  आई  हूँ ॥
तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने कोआयी हूँ….

सुना है श्याम मनमोहन, के तुम भजनों के रसिया हो ।
तुझे रसिया सुनाने को मै  तेरे द्वार आई हूँ॥
तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने को आयी हूँ….

Credit Details :

Song: Teri Bansi Ki Dhun Sunne Main Barsane Se Aayi Hoon
Singer: Chitra Vichitra Ji Maharaj
Album: Teri Bansi Ki Dhun Sunne Main Barsane Se Aayi Hoon
Music: Bijendara Singh Chauhan
Lyrics: Chitra Vichitra Ji Maharaj

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।