🎵परदे में बैठे बैठे🎵
🙏 गायक: चित्र विचित्र जी महाराज
🎼 गीत: बिजेंद्र सिंह चौहान
विवरण:
परदे में बैठे बैठे यह भजन भगवान श्रीकृष्ण और उनके भक्तों के बीच की दिव्य लीला और गहरी भक्ति को दर्शाता है। इस भजन में भक्त, श्रीकृष्ण से परदा हटाने और अपने प्रेम और कृपा का दर्शन देने की विनती करता है। भक्ति के इस भावपूर्ण गीत में, भक्त अपने आराध्य भगवान की एक झलक पाने के लिए तड़पता है और उनसे अपने हृदय के द्वार खोलने की प्रार्थना करता है।
चित्र विचित्र जी महाराज की अद्वितीय गायकी इस भजन में श्रीकृष्ण की लीला को सजीव करती है और भक्तों को भगवान के साथ अपने व्यक्तिगत और आत्मीय संबंध को महसूस करने का अवसर देती है। हर पंक्ति में भगवान के प्रति समर्पण और प्रेम की गहरी भावना है।
यह भजन श्रीकृष्ण के भक्तों के लिए आस्था, प्रेम, और आराधना का एक सुंदर संदेश है।
गीत के बोल:
परदे में बैठे बैठे,
यूँ ना मुस्कुराइये,
आ गए तेरे दीवाने,
जरा परदा हटाइए।।
परदा तेरा हमे नही,
मंजूर सांवरे,
बैठा है छुप के दीवानो से,
क्यों दूर सांवरे,
मैं भी तो आया दो कदम,
ज़रा तुम भी बढ़ाइए,
आ गए तेरे दीवाने,
जरा परदा हटाइए।।
हम चाहने वाले हैं तेरे,
हमे है तुमसे मोहब्बत,
कर दो करम ज़रा दिखा दो,
अब सांवरी सूरत,
प्यासी निगाहे दीद की,
जरा नजरे मिलाइए,
आ गए तेरे दीवाने,
जरा परदा हटाइए।।
तेरी इक झलक को प्यारे,
मेरा अब दिल बेकरार है,
दीदार की तमन्ना मुझे अब,
तेरा इंतजार है,
रह रह के हमे इस तरह,
यूँ न सताइए,
आ गए तेरे दीवाने,
जरा परदा हटाइए।।
तू ही जिंदगी है बंदगी,
तू ही आरजू हमारी,
अरमान मेरे दिल का करो,
पूरा बांके बिहारी
‘चित्र विचत्र’ को अपने प्रेम का,
पागल बनाइये ,
आ गए तेरे दीवाने,
जरा परदा हटाइए।।
परदे में बैठे बैठे,
यूँ ना मुस्कुराइये,
आ गए तेरे दीवाने,
जरा परदा हटाइए।।
Credit Details :
Song: Parde Mein Baithe Baithe
Singer: Chitra Vichitra Ji Maharaj
Album: Mere Pritam Pyare
Music: Bijendara Singh Chauhan
Lyrics: Chitra Vichitra Ji Maharaj
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।