Current Date: 22 Dec, 2024
YouTube Video Thumbnail

मुझे रास आ गया है तेरे दर पे सर झुकाना - सुपरहिट भजन - खतौली - 18.3.2019

- Chitra Vichitra Ji Maharaj


🎵मुझे रास आ गया है🎵

🙏 गायक: चित्र विचित्र जी महाराज

विवरण:
मुझे रास आ गया है भजन में भगवान श्रीकृष्ण के प्रति भक्त की भक्ति और समर्पण को दर्शाया गया है। चित्र विचित्र जी महाराज की मधुर आवाज में यह भजन सुनने वालों को भगवान के दरबार में शरण लेने और उनके चरणों में सिर झुकाने का महत्व बताता है।

भजन के बोल, मुझे रास आ गया है तेरे दर पे सर झुकाना, तुझे मिल गयी पुजारन मुझे मिल गया है ठिकाना, यह बताते हैं कि जब भक्त अपने जीवन को भगवान के चरणों में समर्पित करता है, तब उसे शांति और स्थिरता का ठिकाना प्राप्त होता है। भगवान की शरण में आने से जीवन के सभी दुख दूर होते हैं और भक्त को सच्ची संतुष्टि प्राप्त होती है।

यह भजन आपको भगवान के प्रति समर्पण और उनके चरणों में शरण लेने का संदेश देता है।

गीत के बोल:
मुझे रास आ गया है तेरे दर पे सर झुकाना
तुझे मिल गयी पुजारन मुझे मिल गया है ठिकाना
मुझे रास आ गया है तेरे दर पे सर झुकाना

मुझे इसका गम नही है चाहे दुनिया रूठ जाए
गम है तो इतना केवल कही तुम ना रूठ जाना
मुझे रास आ गया है तेरे दर पे सर झुकाना

तेरी बंदगी से पहले मुझको कौन जानता था
सर अब झुक गया है आता नही उठाना
मुझे रास आ गया है तेरे दर पे सर झुकाना

तेरी सावरी सी सूरत मेरे दिल में बस गयी है
तुम सावरे सलोने अब और ना सताना
मुझे रास आ गया है तेरे दर पे सर झुकाना

दुनिया की ठोकरों से आई हु तेरे द्वारे
आजाओं श्याम प्यार करके कोई बहाना
मुझे रास आ गया है तेरे दर पे सर झुकाना

मेरी आरजू यही है दम निकले तेरे दरपे
अभी सास चल रही है कही तुम ना चले जाना
मुझे रास आ गया है तेरे दर पे सर झुकाना

मुझे रास आ गया है तेरे दर पे सर झुकाना
तुझे मिल गयी पुजारन मुझे मिल गया है ठिकाना
मुझे रास आ गया है तेरे दर पे सर झुकाना

Credit Details :

Song: Mujhe Raas Aa Gaya Hai
Singer: Chitra Vichitra Ji Maharaj

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।