Current Date: 20 Nov, 2024
YouTube Video Thumbnail

मोहे होली में कर गयो तंग - Popular Holi Song 2018

- Chitra Vichitra Ji Maharaj


🎵मोहे होली में कर गयो तंग🎵

🙏 गायक: चित्र विचित्र जी महाराज
🎼 संगीत: बिजेन्द्र सिंह चौहान

विवरण:
मोहे होरी में कर गयो तंग भजन होली के पर्व पर भगवान श्रीकृष्ण और गोपियों के बीच की मस्ती और लीला का वर्णन करता है। इस भजन में भक्त श्रीकृष्ण की शरारतों को याद करते हुए कहता है कि कान्हा ने होली के खेल में उन्हें खूब तंग किया। यह भजन उनके प्रेम और शरारतों से भरे रिश्ते को दर्शाता है।

मुख्य पंक्तियाँ: मोहे होरी में कर गयो तंग, ये रसिया माने ना मेरी, इस बात को व्यक्त करती हैं कि श्रीकृष्ण की लीला से कोई बच नहीं पाता। यह भजन होली के रंग और भक्तिमय माहौल को जीवंत करता है।

श्रीकृष्ण की होली की लीला को इस भजन के माध्यम से अनुभव करें।

गीत के बोल:
के फागुण महीना लगत ही,
हिया मोरा उमंग में,
होरी खेले सांवरा,
श्री राधा जी के संग में

मोहे होरी में कर गयो तंग,
ये रसिया माने ना मेरी,
माने ना मेरी, माने ना मेरी,
मोहे होरी में कर गयो तंग,
ये रसिया माने ना मेरी।

ग्वाल बालन संग घेर लई मोहे,
एकली जान के,
भर भर मारे रंग पिचकारी मेरे,
सन्मुख तान के,
या ने ऐसो, या ने ऐसो,
या ने ऐसो मचायो हुड़दंग,
ये रसिया माने ना मेरी,
मोहे होरी में कर गयो तंग,
ये रसिया माने ना मेरी।

जित जाऊँ मेरे पीछे डोले,
जान जान के अटके,
ना माने होरी में कहूं की ये तो,
गलिन गलिन में मटके,
ना ऐ होरी, ना ऐ होरी,
ना ऐ होरी खेलन को ढंग,
ये रसिया माने ना मेरी,
मोहे होरी में कर गयो तंग,
ये रसिया माने ना मेरी।

रंग बिरंगे चित्र विचित्र,
बनाए दिए होली में,
पिचकारी में रंग रीत गयो,
भर ले कमोरी ते,
पागल ने पागल ने,
पागल ने छनाय दई भंग,
ये रसिया माने ना मेरी,
मोहे होरी में कर गयो तंग,
ये रसिया माने ना मेरी।

मोहे होरी में कर गयो तंग,
ये रसिया माने ना मेरी,
माने ना मेरी, माने ना मेरी,
मोहे होरी में कर गयो तंग,
ये रसिया माने ना मेरी।

Credit Details :

Song: Mohe Holi Me Kar Gayo Tang
Singer: Chitra Vichtra Ji Maharaj
Album: Mohe Holi Me Kar Gayo Tang
Music: Bijender Singh Chauhan

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।