Current Date: 22 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

Meri Vinti Yahi Hai Radha Rani

- Chitra Vichitra Ji Maharaj


🎵मेरी विनती यही है राधा रानी🎵

🙏 गायक: चित्र विचित्र जी महाराज
🎼 गीत: बिजेंद्र सिंह चौहान

विवरण:
मेरी विनती यही है राधा रानी यह भजन भगवान श्रीकृष्ण की अर्धांगिनी राधा रानी को समर्पित है। इस भजन में भक्त अपने मन की गहरी भावनाओं को व्यक्त करता है और राधा रानी से कृपा और आशीर्वाद की याचना करता है। चित्र विचित्र जी महाराज की मधुर आवाज में गाया गया यह भजन श्रोताओं के दिल को छू लेता है और भक्ति के रंग में रंग देता है।

भजन के शब्दों में भक्त राधा रानी से अपने जीवन में सुख-शांति और उनकी अनुकंपा की कामना करता है। यह भजन राधा रानी की महानता और उनके भक्तों पर किए गए उपकारों को उजागर करता है। भक्त राधा रानी से विनती करता है कि वह सदा उसकी रक्षा करें और उसे अपने चरणों में स्थान दें।

यह भजन राधा रानी की महिमा का गुणगान करता है और भक्त के जीवन में उनके आशीर्वाद की महत्ता को प्रकट करता है।

गीत के बोल:
मेरी विनती यही है राधा रानी,
कृपा बरसाए रखना ।
मुझे तेरा ही सहारा महारानी,
चरणों से लिपटाए रखना ।।

छोड दुनिया के झूठे नाते सारे,
किशोरी तेरे दर पे आ गया ।
मैंने तुमको पुकारा ब्रज रानी,
जग से बचाए से रखना ।।
कृपा बरसाए रखना…

इन स्वांसो की माला पे मैं,
सदा ही तेरा नाम सिमरूं ।
लागी राधा श्री राधा नाम वाली,
लगन यह लगाए रखना ।।
कृपा बरसाए रखना…

तेरे नाम के रंग में रंग के,
मैं डोलूं ब्रज गलियन में ।
कहे ‘चित्र विचित्र’ श्यामा प्यारी,
वृन्दावन बसाए रखना ।।
कृपा बरसाए रखना…

Credit Details :

Song: Meri Vinti Yahi Hai Radha Rani
Singer: Chitra Vichitra Ji Maharaj
Album: Meri Vinti Yahi Hai Radha Rani
Music: Bijendara Singh Chauhan
Lyrics: Chitra Vichitra Ji Maharaj

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।