Current Date: 22 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

जी रहा हूँ कृपा पे तेरी सांवरे - सुपरहिट भजन - दिल्ली - बृज भाव

- Chitra Vichitra Ji Maharaj


🎵जी रहा हूँ कृपा पे तेरी सांवरे🎵

🙏 गायक: चित्र विचित्र जी महाराज

विवरण:
जी रहा हूँ कृपा पे तेरी सांवरे एक अत्यंत मार्मिक भजन है जो भगवान श्रीकृष्ण की कृपा पर आधारित है। चित्र विचित्र जी महाराज की मधुर आवाज में यह भजन हमें बताता है कि हम अपने जीवन में सभी दुखों और कठिनाइयों से केवल भगवान की कृपा से ही पार पा सकते हैं।

इस भजन में भगवान कृष्ण के प्रति एक अद्वितीय प्रेम और विश्वास का भाव है, जो उनके भक्तों को इस सत्य से अवगत कराता है कि उनका जीवन केवल उनकी कृपा पर ही आधारित है। बिना उनके जीवन निरर्थक है और उनके आशीर्वाद के बिना सच्ची शांति और सुख प्राप्त नहीं किया जा सकता।

यह भजन सुनकर आपको भगवान कृष्ण की कृपा और उनकी शक्ति पर अटूट विश्वास का अनुभव होगा।

गीत के बोल:
नंदलाल तेरी मेरी बाते
एक तू जाने या मैं जानू ….
आएँगी मिलन की वो राते
एक तू जाने या मैं जानू
तेरे प्रेम की अश्को की बरसाते..
एक तू जाने या मैं जानू
वो रूप के रंग के नजतो पे
एक तू जाने या मैं जानू ..

जहा तूम हो वहा चांदनी कौन पूछेगा
तेरा दर हो तो जन्नत की गली को कौन पूछेगा
फरिस्तो को न बतलाना तुम राहे गुजर अपनी
वर्ना गुनाहगारो को इस दर पर कौन पूछेगा

तू हैं मेरा मैं तेरा ही हु सावरे
जी रहा हु कृपा पे तेरी सावरे
मिल गई हर खुशी,
मिट गए सारे गम,
बात बिगड़ी बनाई मेरी सांवरे,

तू है मेरा मै तेरा ही हूं सांवरे,
जी रहा हु कृपा पे तेरी सावरे

दो जहा का तू मालिक दयावान हैं
अपने भक्तो पे तू तो मेहरबान हैं
तू ही साहिल तू ही कश्ती मेरी सवारे
जी रहा हु कृपा पे मेरे सांवरे
तू हैं मेरा मैं तेरा ही हु सावरे
जी रहा हु कृपा पे तेरी सावरे

नंदलाल गोपाल दया कर दे
रख चाकर अपने घर मुझे
धन दौलत की चाह नहीं
प्रभु दे दो अपना प्यार मुझे
तेरे प्यार में इतना खो जाऊ
पागल समझे संसार मुझे
जब दिल अपने में झाकू मैं
हो जाए तेरा दीदार मुझे

तुमसे मिलने की चाहत इस दिल में लगी
बताओ की परदे में कब तक छिपोगे
तुम्हे रिख से पर्दा हटाना पडेगा

मुबारक रहे तुमको मेरी मोह्हबत
तुम्हे सामने मेरे आना पड़ेगा
मुझे गम नहीं अपनी बरबादियो को

मिटाना हैं तो शौख से तू मिटा दे
मिटने से पहले मगर सोच लेना
मिटाकर तुम्हियो को बनाना पड़ेगा

तुमसे मिलने की चाहत इस दिल में जगी
प्यास दर्शन की मेरे इस मन में लगी
मान लो अब तो मेरी अर्जी मेरी सावरे

जी रहा हु कृपा पे मेरे सावरे …
तू हैं मेरा मैं तेरा ही हु सावरे
जी रहा हु कृपा पे तेरी सावरे
मिल गयी हर ख़ुशी
मिट गए सारे गम
हो बात बिगड़ी बनाई मेरी सावरे
तू हैं मेरा मैं तेरा ही हु सावरे
जी रहा हु कृपा पे तेरी सावरे

Credit Details :

Song: Ji Raha Hu Kripa Pe Teri Sanware
Singer: Chitra Vichitra Ji Maharaj

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।