Current Date: 22 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

Jabse Saware Ne Pakda - Best Krishna Bhajan - Saawariya Music

- Chitra Vichitra Ji Maharaj


🎵जबसे सावरे ने पकड़ा🎵

🙏 गायक : चित्र विचित्र जी महाराज
🎼 संगीत : बिजेंद्र सिंह चौहान

विवरण:
जबसे सांवरे ने पकड़ा एक अत्यंत भावपूर्ण कृष्ण भजन है, जिसमें भगवान श्रीकृष्ण की कृपा और उनकी भक्ति का सुंदर वर्णन किया गया है। इस भजन में भक्त की उस अनोखी अनुभूति का चित्रण है जब से उसे सांवरे ने अपने प्रेम के बंधन में बांधा है। चित्र विचित्र जी महाराज की गहन भक्ति से परिपूर्ण आवाज़ में गाया गया यह भजन आपके मन को शांति और आनंद से भर देगा, और आपको श्रीकृष्ण की भक्ति में डुबो देगा।

इस भजन को सुनें और श्रीकृष्ण के अनंत प्रेम का अनुभव करें।

गीत के बोल:
जबसे सांवरे ने पकड़ा मेरा हाथ,
हो गयी मेरी बल्ले बल्ले।
वो तो रहता मेरे हर पल साथ,
हो गयी मेरी बल्ले बल्ले,
हाए मेरी बल्ले बल्ले।।

बिगड़ा मुक्कदर मेरा पल में सँवारा है,
डूबी हुए कस्तियो को दे दिया किनारा है,
मेरे हो गये निराले ठाट,
हो गयी मेरी बल्ले बल्ले,
जबसे सावरे ने पकड़ा मेरा हाथ
हो गयी मेरी बल्ले बल्ले।।

सांवरे के बिन मुझे कोई नही भाता है,
मेरा मेरे सांवरे से प्रेम का ही नाता है,
बँधी सांवरे ने प्रेम की ये गाँठ,
हो गयी मेरी बल्ले बल्ले।
जबसे सावरे ने पकड़ा मेरा हाथ
हो गयी मेरी बल्ले बल्ले।।

सांवरे के जैसा कोई और नही देखा है,
बिगड़ी हुए किस्मतो की बदले ये रेखा है,
अब तो मौज में कटे दिन रात,
हो गयी मेरी बल्ले बल्ले।
जबसे सावरे ने पकड़ा मेरा हाथ
हो गयी मेरी बल्ले बल्ले।।

‘चित्र विचित्र’ का यार ये पुराना है,
मेरे सरकार का तो पागल जमाना है,
ओ हम ग़रीबो की बड़ा दी औकात,
हो गयी मेरी बल्ले बल्ले,
जबसे सावरे ने पकड़ा मेरा हाथ
हो गयी मेरी बल्ले बल्ले।।

जबसे सांवरे ने पकड़ा मेरा हाथ,
हो गयी मेरी बल्ले बल्ले।
वो तो रहता मेरे हर पल साथ,
हो गयी मेरी बल्ले बल्ले,
हाए मेरी बल्ले बल्ले।।

Credit Details :

Song: Jabse Saware Ne Pakda
Singer: Chitra Vichitra Ji Maharaj
Album: Baaji Re Bansuri
Music: Bijendra Singh Chauhan

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।