Current Date: 22 Dec, 2024
YouTube Video Thumbnail

हरि नाम गा लो सहारा मिलेगा - पानीपत - 23-06-2017 - बृज भाव

- Chitra Vichitra Ji Maharaj


🎵हरि नाम गा लो सहारा मिलेगा🎵

🙏 गायक: चित्र विचित्र जी महाराज

विवरण:
हरी नाम गा लो सहारा मिलेगा एक अद्भुत भजन है जो भगवान हरि के नाम की महिमा का गुणगान करता है। चित्र विचित्र जी महाराज की आवाज में यह भजन सुनने वालों को यह संदेश देता है कि जीवन के हर संघर्ष और कठिनाई में भगवान के नाम का जाप करने से सहारा मिलेगा।

भजन के माध्यम से यह बताया गया है कि जो भी व्यक्ति भगवान हरि के नाम का सच्चे मन से स्मरण करेगा, उसे भगवान का आशीर्वाद प्राप्त होगा और वह जीवन में आने वाली हर चुनौती को पार कर सकेगा। हरि के नाम में इतनी शक्ति है कि यह सभी दुखों का अंत कर देता है और जीवन को सही दिशा देता है।

यह भजन आपको भगवान हरि के नाम की महानता को महसूस करने और उनके नाम की महिमा का गान करने के लिए प्रेरित करेगा।

गीत के बोल:
सहारा मिलेगा सहारा मिलेगा ,
हरि नाम गा लो सहारा मिलेगा ।
भटकती है नैय्या किनारा मिलेगा ,
हरि नाम गा लो सहारा मिलेगा ।।

चुभेंगे ना दुख दर्द त्रिशूल बनकर,
महकने लगोगे एक फूल बनकर ।
जब उसकी कृपा का इशारा मिलेगा,
राधा नाम गालों सहारा मिलेगा ।।।

अगर तुम रहोगे हरि की नजर में,
ना जीवन की नैय्या फंसेगी भंवर में ।
उसे हर तूफान से किनारा मिलेगा,
राधा नाम गा लो सहारा मिलेगा ।।

अगर दास दिल से पुकारो गे उसको,
जो दिल की नजर से निहारो गे उसको ।
तुम्हें दर्श का भी नजारा मिलेगा,
राधा नाम गा लो सहारा मिलेगा ।।

Credit Details :

Song: Hari Naam Gaa Lo Sahara Milega
Singer: Chitra Vichitra Ji Maharaj

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।