Current Date: 22 Dec, 2024
YouTube Video Thumbnail

दुनिया का बनकर देख लिया - गाँधी नगर दिल्ली - 17-06-2017 - बृज भाव

- Chitra Vichitra Ji Maharaj


🎵दुनिया का बनकर देख लिया🎵

🙏 गायक: चित्र विचित्र जी महाराज

विवरण:
दुनिया का बनकर देख लिया एक भजन है जो संसार की असारता और उसके मोह-माया को छोड़कर भगवान की शरण में जाने की प्रेरणा देता है। चित्र विचित्र जी महाराज की आवाज में गाया गया यह भजन हमें याद दिलाता है कि संसारिक दौलत, शोहरत, और रिश्ते अस्थायी हैं और असली सुख केवल भगवान की शरण में ही मिलता है।

यह भजन भक्तों को अपनी जीवन यात्रा पर ध्यान देने और भगवान के प्रति समर्पण करने का आह्वान करता है। इसमें गहरे आध्यात्मिक भाव छिपे हुए हैं, जो हमें वास्तविक उद्देश्य की ओर ले जाते हैं।

इस भजन को सुनकर आपके मन में भगवान के प्रति अटूट विश्वास और प्रेम जागृत होगा।

गीत के बोल:
प्रेम सरोवर छोड़ के तू,
अटके है क्यों चित्त की चाहन में ।
जहाँ गेंदा गुलाब अनेक खिलें,
बैठे क्यों करील की छाहँन में ।।

दुनिया का बन कर देख लिया,
श्यामा का बन कर देख ज़रा ।
राधा नाम में कितनी शक्ति है,
इस राह पर चल कर देख ज़रा ।।

दुनिया के चक्कर में पड़ कर,
कई जनम युही बर्बाद किये ।
अब शरण में श्यामा की आ कर,
तू नाम सुमीर कर देख ज़रा ।।

राधा नाम में कितनी मस्ती है,
यह पूछो इन दीवानों से ।
इस प्रेम के प्याले को प्राणी,
एक बार तो पी कर ज़रा ।।

जो भक्ति मार्ग पर चलते हैं ।
वो जग में अमर हो जाते हैं ।।

Credit Details :

Song: Duniya Ka Bankar Dekh Liya
Singer: Chitra Vichitra Ji Maharaj

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।