Current Date: 18 Dec, 2024

तेरी बंसी की धुन सुनने

- Chitra Vichitra Ji Maharaj


तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने को आयी हूँ ।
मैं वृन्दावन को आयी हूँ मैं बरसाने से आयी हूँ, 
तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने को आयी हूँ ।

सुना है श्याम मनमोहन के  तुम माखन चुराते हो ।
तुम्हे माखन खिलाने को मैं मटकी साथ लायी हूँ ॥
तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आयी हूँ….

सुना है श्याम मनमोहन, के तुम गैया चराते हो ।
तेरे गैया चराने को मैं लकुटी  साथ लायी हूँ ॥
तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने को आयी हूँ….

सुना है श्याम जी प्यारे ,के तुम नित रास रचाते हो  ।
तेरे नित रास रचाने को मै गोपी बन के  आई  हूँ ॥
तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने कोआयी हूँ….

सुना है श्याम मनमोहन, के तुम भजनों के रसिया हो ।
तुझे रसिया सुनाने को मै  तेरे द्वार आई हूँ॥
तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने को आयी हूँ….

Credit Details :

Song: Teri Bansi Ki Dhun Sunne Main Barsane Se Aayi Hoon
Singer: Chitra Vichitra Ji Maharaj
Album: Teri Bansi Ki Dhun Sunne Main Barsane Se Aayi Hoon
Music: Bijendara Singh Chauhan
Lyrics: Chitra Vichitra Ji Maharaj

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।