Current Date: 22 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

तेरी गलियों का हूँ आशिक़ - पागलो की टोली

- Baba Shri Rasik Pagal Ji


🎵तेरी गलियों का हूँ आशिक़🎵

🙏 गायक: बाबा श्री रसिक पागल जी

विवरण:
तेरी गलियों का हूं आशिक एक भक्तिमय कृष्ण भजन है, जिसमें एक भक्त की भगवान श्रीकृष्ण के प्रति अनन्य भक्ति और प्रेम को बहुत ही भावपूर्ण तरीके से व्यक्त किया गया है। बाबा श्री रसिक पागल जी की मधुर आवाज़ इस भजन को और भी खास बनाती है, जो श्रोताओं को भगवान की दिव्यता का अहसास कराती है।

इस भजन को सुनें और भगवान श्रीकृष्ण के प्रति अपनी भक्ति को और गहरा करें।

गीत के बोल:
तेरी नजरो से ये मुझको ये जाम पीना है ।
तेरी गलियों का हु आशिक तू एक नगीना है ।।

तेरे बिना कोई दूसरा नही मेरा,
छोडू नही कसके पकड़ा है दामन तेरा ।
तू ही ज्ञाता तुही ध्याता तुही विधाता है,
तेरी गलियों का हु आशिक तू एक नगीना है ।।

मेरे हमदम मेरे साथी मेरे साथी हमदम,
तेरी ख़ुशी मेरी ख़ुशी तेरा गम मेरा गम ।
तू लहू है तू जान है तुही धडकन मेरी,
तेरी गलियों का हु आशिक तू एक नगीना है ।।

दिया है दर्द जो तुमने तुही दवा देना,
तुम रहना साथ मेरे साया बनकर ।
तुही दरिया तुही साहिल तूही सफीना है,
तेरी गलियों का हु आशिक तू एक नगीना है ।।

Credit Details :

Song: Teri Galiyon Ka Hoon Aashiq
Singer: Baba Shri Rasik Pagal Ji

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।