Current Date: 04 Dec, 2024
YouTube Video Thumbnail

Aisi Lagi Lagan

- Anup Jalota


🎵ऐसी लागी लगन🎵

🙏 गायक: अनुप जलोटा
🎼 गीत: पारंपरिक

विवरण:
ऐसी लगी लगन भजन मीरा बाई के भगवान श्री कृष्ण के प्रति अडिग भक्ति और प्रेम को दर्शाता है। अनुप जलोटा की आवाज़ में यह भजन मीरा के जीवन के उन पलो को दर्शाता है जब उन्होंने अपने राजमहल को छोड़कर भगवान श्री कृष्ण के चरणों में अपनी आस्था समर्पित कर दी। भजन में यह भाव व्यक्त किया गया है कि भगवान की भक्ति ही जीवन का सर्वोत्तम उद्देश्य है। मीरा अपने शारीरिक सुखों को त्यागकर श्री कृष्ण के गुनगान में मगन हो गईं। यह भजन एक प्रेरणा है कि सच्ची भक्ति और प्रेम में जीवन की वास्तविक खुशी मिलती है।

गीत के बोल:
ऐसी लागी लगन,
मीरा हो गयी मगन,
वो तो गली गली,
हरी गुण गाने लगी ॥

है आँख वो जो,
श्याम का दर्शन किया करे,
है शीश जो प्रभु चरण में,
वंदन किया करे,
बेकार वो मुख है,
जो रहे व्यर्थ बातों में,
मुख है वो जो हरी नाम का,
सुमिरन किया करे ॥

हीरे मोती से नहीं,
शोभा है हाथ की,
है हाथ जो भगवान का,
पुजन किया करे,
मर कर भी अमर नाम है,
उस जीव का जग में,
प्रभु प्रेम में बलिदान जो,
जीवन किया करे ॥

ऐसी लागी लगन,
मीरा हो गयी मगन,
वो तो गली गली,
हरी गुण गाने लगी,
महलों में पली,
बन के जोगन चली,
मीरा रानी दीवानी कहाने लगी,
ऐंसी लागी लगन,
मीरा हो गयी मगन। ॥

कोई रोके नहीं, कोई टोके नहीं,
मीरा गोविन्द गोपाल गाने लगी,
बैठ संतो के संग,
रंगी मोहन के रंग,
मीरा प्रेमी प्रीतम को मनाने लगी,
वो तो गली गली,
हरी गुण गाने लगी,
ऐंसी लागी लगन,
मीरा हो गयी मगन ॥

राणा ने विष दिया, मानो अमृत पिया,
मीरा सागर में सरिता समाने लगी,
दुःख लाखों सहे, मुख से गोविन्द कहे,
मीरा गोविन्द गोपाल गाने लगी,
वो तो गली गली हरी गुण गाने लगी ॥

ऐसी लागी लगन,
मीरा हो गयी मगन,
वो तो गली गली,
हरी गुण गाने लगी ॥

Credit Details :

Song: Aisi Lagi Lagan
Singer: Anup Jalota
Lyrics: Traditional

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।