🎵अच्युतम केशवम🎵
🙏 गायक : अंकित बत्रा,
🎼 गीत : पारंपरिक
विवरण:
श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी एक अत्यंत लोकप्रिय और श्रद्धापूर्ण भजन है जिसमें भगवान श्रीकृष्ण के दिव्य नामों और उनके महान गुणों का वर्णन किया गया है। रविन्द्र जैन की मधुर आवाज़ में गाया गया यह भजन भक्तों के हृदय में भक्ति और श्रद्धा की भावना को जागृत करता है। इस भजन को सुनकर श्रीकृष्ण की महिमा का अनुभव होता है और मन श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन हो जाता है।
इस भजन को सुनें और भगवान श्रीकृष्ण की महिमा का आनंद लें।
गीत के बोल:
अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी बल्लभम ।
कौन कहता हे भगवान आते नहीं,
तुम मीरा के जैसे बुलाते नहीं ।
अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी बल्लभम ।
कौन कहता है भगवान खाते नहीं,
बेर शबरी के जैसे खिलाते नहीं ।
अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी बल्लभम ।
कौन कहता है भगवान सोते नहीं,
माँ यशोदा के जैसे सुलाते नहीं ।
अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी बल्लभम ।
कौन कहता है भगवान नाचते नहीं,
गोपियों की तरह तुम नचाते नहीं ।
अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी बल्लभम ।
नाम जपते चलो काम करते चलो,
हर समय कृष्ण का ध्यान करते चलो ।
अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी बल्लभम ।
याद आएगी उनको कभी ना कभी,
कृष्ण दर्शन तो देंगे कभी ना कभी ।
अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी बल्लभम ।
Credit Details :
Song: Achutam Keshavam
Singer: Ankit Batra
Lyrics: Traditional
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।