Current Date: 18 Dec, 2024

कान्हा बरसाने में आ जईयो

- Anjali Jain


कान्हा बरसाने में आए जईओ,
बुलाए गई राधा प्यारी ।

जब कान्हा रे तोहे भूख लगेगी,
माखन मिश्री खाए जईओ ।
बुलाए गई राधा प्यारी ।

जब काहने रे तोहे प्यास लगेगी,
ठंडा पानी पी जईओ ।
बुलाए गई राधा प्यारी ।

जब कान्हा रे तोहे ठण्ड लगेगी,
काली कमलिया ले जईओ ।
बुलाए गई राधा प्यारी ।

जब कान्हा रे तोहे गर्मी लगेगी,
मोर का पंखा ले जईओ ।
बुलाए गई राधा प्यारी ।

जब कान्हा रे तोहे नींद लगेगी,
मखमली गद्दे पे सोए जईओ ।
बुलाए गई राधा प्यारी ।

Credit Details :

Song: Kanha Barsane Mein Aa jaiyo
Singer: Anjali Jain
Album: Murli 
Lyrics: M S Bairagi
Music: Devender Dev

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।