Current Date: 22 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

Kanha Barsane Mein Aa Gaiyo - कान्हा बरसाने में आ जईयो - Hindi Krishan Bhajan

- Anjali Jain


🎵कान्हा बरसाने में आ जइयो🎵

🙏 गायक : अंजलि जैन
🎼 संगीत : एम एस बैरागी

विवरण:
कान्हा बरसाने में आ जाइयो एक भक्तिपूर्ण कृष्ण भजन है, जिसमें भगवान श्रीकृष्ण के बरसाने आने की प्रतीक्षा और उनकी दिव्य लीला का चित्रण किया गया है। अंजलि जैन की मीठी आवाज़ में गाए गए इस भजन में वह सभी भक्तजन कान्हा से आग्रह करते हैं कि वह अपने प्रेम और कृपा से सभी को धन्य करें। यह भजन आपके हृदय को भगवान श्रीकृष्ण के प्रति भक्ति और प्रेम से भर देगा।

इस भजन को सुनें और अपने मन को श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन करें।

गीत के बोल:
कान्हा बरसाने में आए जईओ,
बुलाए गई राधा प्यारी ।

जब कान्हा रे तोहे भूख लगेगी,
माखन मिश्री खाए जईओ ।
बुलाए गई राधा प्यारी ।

जब काहने रे तोहे प्यास लगेगी,
ठंडा पानी पी जईओ ।
बुलाए गई राधा प्यारी ।

जब कान्हा रे तोहे ठण्ड लगेगी,
काली कमलिया ले जईओ ।
बुलाए गई राधा प्यारी ।

जब कान्हा रे तोहे गर्मी लगेगी,
मोर का पंखा ले जईओ ।
बुलाए गई राधा प्यारी ।

जब कान्हा रे तोहे नींद लगेगी,
मखमली गद्दे पे सोए जईओ ।
बुलाए गई राधा प्यारी ।

Credit Details :

Song: Kanha Barsane Mein Aa jaiyo
Singer: Anjali Jain
Album: Murli 
Lyrics: M S Bairagi
Music: Devender Dev

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।