Current Date: 22 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

Itni kripa savre banaye rakhna - इतनी कृपा सावरे बनाए रखना

- Aniruddhacharya Ji Maharaj


🎵इतनी कृपा सावरे बनाए रखना🎵

🙏 गायक : अनिरुद्धाचार्य जी महाराज
🎼 गीत : पारम्परिक

विवरण:
इतनी कृपा सांवरे बनाए रखना एक भावपूर्ण कृष्ण भजन है जिसमें भक्तगण भगवान श्रीकृष्ण से कृपा और आशीर्वाद की याचना करते हैं। अनिरुद्धाचार्य जी महाराज की मधुर आवाज़ इस भजन को और भी अधिक शांति और भक्ति से भर देती है।

इस भजन को सुनें और श्रीकृष्ण से अनुग्रह और आशीर्वाद की प्राप्ति करें।

गीत के बोल:
इतनी किरपा सांवरे बनाये रखना ।
मरते दम तक सेवा में लगाये रखना ।।

मैं तेरा तू मेरा कान्हा, तू राजी मैं राजी,
तेरे नाम पे लिख दी मैंने, इस जीवन की बाजी ।
लाज तुम्हारे हाथ है बचाए रखना,
मरते दम तक सेवा में लगाये रखना ।।

इतनी किरपा सांवरे बनाये रखना ।।

हाथ जोड़ मैं करूँ प्रार्थना, भूल कभी ना जाना,
तेरे दर पे बना रहे बस, मेरा आना जाना ।
दिन पे दिन ये सिलसिला बढ़ाये रखना,
मरते दम तक सेवा में लगाये रखना ।।

इतनी किरपा सांवरे बनाये रखना ।।

तेरे प्रेमियों में मन लगता, और कही ना लागे,
फीका फीका ये जग सारा, भजन भाव के आगे ।
भजनों की इस भूख को जगाए रखना,
मरते दम तक सेवा में लगाये रखना ।।

इतनी किरपा सांवरे बनाये रखना ।।

जनम जनम तक तेरा मेरा, साथ कभी ना छूटे,
टूट जाए साँसों की लड़िया, तार कभी ना टूटे ।
गोदी में इस दास को बिठाए रखना,
मरते दम तक सेवा में लगाये रखना ।।

इतनी किरपा सांवरे बनाये रखना ।।

इतनी किरपा सांवरे बनाये रखना ।
मरते दम तक सेवा में लगाये रखना ।।

Credit Details :

Song: Itni Kripa Sawre Banaye Rakhna
Singer: Aniruddhacharya Ji Maharaj
Lyrics: Traditional

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।