Current Date: 24 Nov, 2024

जहां जहां राधे वहां जाएंगे मुरारी

- Abdul Shaikh & Aishwarya Anand


गोकुल कि गलीयो मे देखो धूम मची है आज,
ग्वाल बाल और गोप गोपियाँ झूमे सकल समाज,
धरा गगन मे हर्ष है छाया बजे मुरलिया साज,
मोर मुकुट पीताम्बर धारी आ पहुचे ब्रजराज ।
बोलो जय कन्हैया लाल की…

जहां जहां राधे वहां जाएंगे मुरारी,
जहां जहां राधे वहां जाएंगे मुरारी,
अबीर गुलाल बरसाएंगे मुरारी,
रंग भरी पिचकारी मारेंगे मुरारी,
रंग भरी पिचकारी मारेंगे मुरारी ।

राधे कि,
राधे कि चुनर रंग डारेगे मुरारी,
जहां जहां राधे वहां जाएंगे मुरारी ।

राधे रानी रूप है तो रंग है मुरारी,
राधा परिधान है तो अंग है मुरारी,
राधे रानी रूप है तो रंग है मुरारी,
राधा परिधान है तो अंग है मुरारी,
फूल मे सुगंध जैसे बसती है वैसे,
हर घड़ी राधाजी के संग संग है मुरारी ।

जहां जहां,
जहां जहां राधे वहां जाएंगे मुरारी,
जहां जहां राधे वहां जाएंगे मुरारी ।

काहे करे कान्हा ऐसे मोसे छेड़खानी,
काहे रंग डारी ये चुनर मोरी धानी,
काहे करे कान्हा ऐसे मोसे छेड़खानी,
काहे रंग डारी ये चुनर मोरी धानी,
रोके तू डगर काहे मारे पिचकारी,
केसे समझाऊ तोहे हारी मै तो हारी ।

जहां जहां,
जहां जहां राधे वहां जाएंगे मुरारी,
जहां जहां राधे वहां जाएंगे मुरारी ।

प्रेम मे रंगे है दोनों राधा और मुरारी,
एक दुजे संग खेले होली मनहारी,
प्रेम मे रंगे है दोनों राधा और मुरारी,
एक दुजे संग खेले होली मनहारी,
वृन्दावन धाम संग रंगों मे है डूबे,
धरती गगन और गलिया ये सारी ।

जहां जहां,
जहां जहां राधे वहां जाएंगे मुरारी,
अबीर गुलाल बरसाएंगे मुरारी,
रंग भरी पिचकारी मारेंगे मुरारी,
रंग भरी पिचकारी मारेंगे मुरारी,
राधे कि चुनर रंग डारेगे मुरारी,
जहां जहां राधे वहां जाएंगे मुरारी ।

राधा राधा राधा राधा
कृष्णा कृष्णा कृष्णा…

राधा राधा राधा राधा
कृष्णा कृष्णा कृष्णा…

राधा राधा राधा राधा
कृष्णा कृष्णा कृष्णा…

Credit Details :

Song: Jaha Jaha Radhe Wahan Jayenge Murari
Singer: Abdul Shaikh & Aishwarya Anand
Music: Surya Raj kamal
Lyrics: Shekhar Astitwa

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।