Current Date: 18 Jan, 2025

श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम

- Aarti Mukherji & Jaspal Singh


श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम
लोग करें मीरा को यूँ ही बदनाम

साँवरे की बंसी को बजने से काम
राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम

जमुना की लहरें बंसीबट की छैयां
किसका नहीं है कहो कृष्ण कन्हैया

श्याम का दीवाना तो सारा बृज धाम
॥ लोग करें मीरा को यूँ ही बदनाम…॥

कौन जाने बाँसुरिया किसको बुलाए
जिसके मन भाए वो उसी के गुण गाए
कौन नहीं बंसी की धुन का गुलाम

श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम
लोग करें मीरा को यूँ ही बदनाम

Credit Details :

Song: Shyam Teri Bansi Pukare
Singer: Aarti Mukherji & Jaspal Singh
Music: Ravindra Jain
Lyrics: Ravindra Jain

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।