Current Date: 18 Dec, 2024

मेरे शंकारा भोलेनाथ

- Master Saleem


मेरे शंकारा भोलेनाथ लिरिक्स हिंदी में (Mere Shankra Bholenath Lyrics In Hindi)

मेरे शंकारा भोलेनाथ,
तू करीब है भक्तों के,
ये नसीब है भक्तों के,
मेरे शंकारा भोले नाथ…..।

अंग में भस्म रमाएँ,
डम डम डमरुँ बजाए,
तेरी शान है सबसे न्यारी,
है बाबा विष धारी,
मस्ती में नंदी झूमे,
मस्ती जो दी है तूने,
तेरी किरपा से है,
संसार मेरा, भोलेनाथ,
मेरे शंकारा भोले नाथ…..।

क्या बात तेरे त्रिशूल की,
तेरे पास माफ़ी,
हमारी भूल की,
हम अनजान हैं,
समझ ना कोई,
करते हैं करजोई,
तुम तो हो अन्तर्यामी,
हम मुरख खलकामी,
पाप गुनाहों से है जीवन भरा,
मेरे शंकारा भोले नाथ…..।

मेरे शंकारा भोले नाथ,
तू करीब है भक्तों के,
ये नसीब है भक्तों के,
मेरे शंकारा भोले नाथ…..।

Credit Details :

Song: Mere Shankra Bholenath
Singer: Saleem
Music Director:Saleem, Parvez
Lyricist: Traditional
Music Label: T-Series 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।