🎵प्रभु मेरे मन को🎵
🙏 गायक: हरिहरन
🎼 संगीत: अरुण पौडवाल
विवरण:
प्रभु मेरे मन को बना दे शिवाला भजन को हरिहरन ने गाया है, जिसमें भगवान शिव के प्रति अपार भक्ति और समर्पण की भावना व्यक्त की गई है। इस भजन में भक्त भगवान शिव से अपने मन को शिवाला बनाने की प्रार्थना करता है, ताकि भगवान के नाम का जाप करते हुए हर कदम पर डमरू वाला नजर आए। 'मन का शिवाला हो सब से निराला' जैसे शब्द भक्तों के दिलों में एक गहरी भक्ति और शांति का संचार करते हैं। भगवान शिव के आशीर्वाद से जीवन को प्रकाशित करें।
गीत के बोल:
प्रभु मेरे मन को बना दे शिवाला,
तेरे नाम की मैं जपूं रोज माला ।
अब तो मनोकामना है यह मेरी,
जिधर देखूं आए नजर डमरू वाला ॥
॥ प्रभु मेरे मन को बना दे शिवाला…॥
कहीं और क्यूँ ढूँढने तुझ को जाऊं,
प्रभु मन के भीतर ही मैं तुझ को पाऊं ।
यह मन का शिवाला हो सब से निराला,
जिधर देखूं आए नजर डमरू वाला ॥
॥ प्रभु मेरे मन को बना दे शिवाला…॥
भक्ति पे है अपनी विशवास मुझ को,
बनाएगा चरणों का तू दास मुझ को ।
मैं तुझ से जुदा अब नहीं रहने वाला,
जिधर देखूं आए नजर डमरू वाला ॥
॥ प्रभु मेरे मन को बना दे शिवाला…॥
तू दर्पण सा उजला मेरे मन को करदे,
तू अपना उजाला मेरे मन में भरदे ।
हैं चारो दिशाओं में तेरा उजाला,
जिधर देखूं आए नजर डमरू वाला ॥
प्रभु मेरे मन को बना दे शिवाला,
तेरे नाम की मैं जपूं रोज माला ।
अब तो मनोकामना है यह मेरी,
जिधर देखूं आए नजर डमरू वाला ॥
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।