Current Date: 26 Dec, 2024

कृपा का निवाला

- Traditional


M:-        बुरे दौर में बाबा संभाला तुम ही ने 
 बुरे दौर में बाबा संभाला तुम ही ने 
हमें मुश्किलों से निकाला तुम ही ने 
कोरस:-     बुरे दौर में बाबा संभाला तुम ही ने हमें मुश्किलों से निकाला तुम ही ने 
M:-        बुरे दौर में बाबा संभाला तुम ही ने 
 बुरे दौर में बाबा संभाला तुम ही ने 
हमें मुश्किलों से निकाला तुम ही ने 
बुरे दौर में बाबा

M:-        कोई नहीं था अपना हुए सब पराये 
कोई नहीं था अपना हुए सब पराये 
एहसान सभी ने गिनाये 
कोरस :-     एहसान सभी ने गिनाये 
M:-        कृपा का निवाला तुम ही ने डाला गले में 
हमें मुश्किलों से निकाला तुम ही ने 
कोरस:-     बुरे दौर में बाबा संभाला तुम ही ने हमें मुश्किलों से निकाला तुम ही ने 
जय श्री श्याम जय श्री श्याम जय श्री श्याम 

M:-        होने लगी जब जग में हसाई  होने लगी जब जग में हसाई  
तुमने है थामी मेरी कलाई 
कोरस :-     तुमने है थामी मेरी कलाई 
M:-        परिवार अपना बाबा पाला तुम ही ने 
हमें मुश्किलों से निकाला तुम ही ने 
कोरस:-     बुरे दौर में बाबा संभाला तुम ही ने हमें मुश्किलों से निकाला तुम ही ने 

M:-        इज्जत से अपनी जग में गुजर हो इज्जत से अपनी जग में गुजर हो 
चरणों में तेरे अपनी बसर हो 
कोरस :-     चरणों में तेरे अपनी बसर हो 
M:-        भक्ति के रंग में बाबा ढला तुम ही ने 
हमें मुश्किलों से निकाला तुम ही ने 
कोरस:-     बुरे दौर में बाबा संभाला तुम ही ने हमें मुश्किलों से निकाला तुम ही ने 
जय श्री श्याम जय श्री श्याम जय श्री श्याम 

M:-        कैसी भी मुश्किल कोई भी घड़ी थी कैसी भी मुश्किल कोई भी घड़ी थी 
तेरी कृपा की हम पे छड़ी थी 
कोरस : -    तेरी कृपा की हम पे छड़ी थी 
M:-        रोमी को हर पल देखा भला तुम ही ने 
हमें मुश्किलों से निकाला तुम ही ने 
कोरस:-     बुरे दौर में बाबा संभाला तुम ही ने हमें मुश्किलों से निकाला तुम ही ने 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।