Current Date: 18 Dec, 2024

Chhath pooja 2023: जाने क्या है कारण कि छठ पूजा के दौरान कमर तक पानी में खड़े होकर अर्घ्य दिया जाता है?

- Bhajan Sangrah


छठ पूजा का शुरुवात हो चुका है. इस पर्व में सूर्य और छठी मैया की उपासना का विशेष महत्व होता है. आज नहाय खाय के दौरान व्रती अपने छठ व्रत की सफलता की कामना करते हैं और चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व में तीसरे दिन कमर तक पानी में खड़े होकर सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. लेकिन आखिरकार इस व्रत में व्रती कमर तक पानी में क्यों खड़े होते हैं ? इसके पीछे भी पौराणिक कथा जुड़ी हुई है. 

 

इसलिए पानी में खड़े होकर दिया जाता है अर्घ्य-

अक्सर देखा जाता है कि छठ पूजा पर कमर तक पानी में खड़े होकर ही अर्घ्य दिया जाता है. और इसके पीछे निम्न कारण भी बताए जाते हैं.    

 

मान्यतओं के अनुसार ऐसा माना जाता है कि कार्तिक मास के दौरान श्री हरि जल में ही निवास करते हैं और सूर्य देव को ग्रहों का देवता माना जाता है.ऐसे में  नदी या तालाब में कमर तक पानी में खड़े होकर अर्घ्य दिया जाए तो भगवान विष्णु और सूर्य दोनों की ही पूजा एक साथ हो जाती है। 

इसके अलावा एक और कारण है, कहते हैं कि छठ पूजा के दिन किसी भी पवित्र नदी में प्रवेश किया जाए तो सभी पाप नष्ट हो जाते हैं. यही कारण है कि नदी या फिर तालाब में खड़े होकर अर्घ्य देने से और भी शुभ फल प्राप्त किए जा सकते हैं. 

वहीं ऐसा भी माना जाता है कि सूर्य को जल अर्पित करते हुए जो जल नीचे गिरता है उस जल का छींटा भक्तों के पैरों को ना छूए इसीलिए अर्घ्य पानी में खड़े होकर देने का विधान है. 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।