Current Date: 22 Jan, 2025

कितना प्यारा तुझे सांवरे सजाया

- Ashu Samana


|| कितना प्यारा ||

M:- कितना प्यारा तुझे सांवरे सजाया
जी करे देखता रहूं
कितना प्यारा तुझे सांवरे सजाया
जी करे देखता रहूं
माथे चंदन और तिलक कानों में कुंडल साजे -2
सज कर मेरा सांवरिया बड़ा प्यारा प्यारा लागे
ओ कितना प्यारा तुझे सावरे सजाया
जी करे देखता रहूं
कितना प्यारा तुझे सांवरे सजाया
जी करे देखता रहूं

फूलों से सज धज के बैठे हैं सरकार
खुशबू से महक उठा यह सारा दरबार
फूलों से सज धज के बैठे हैं सरकार
खुशबू से महक उठा यह सारा दरबार
मोर मुकुट सिर पे है सबके मन भाए
देखो कहीं बाबा को नजर ना लग जाए
जो भी देखे वो खो जाए
पल में तेरा वो हो जाए
दर्शन तेरे करके सबके सोए भाग है जागे -2
सज कर मेरा सांवरिया बड़ा प्यारा प्यारा लागे
कितना प्यारा तुझे सांवरे सजाया
जी करे देखता रहूं
कितना प्यारा तुझे सांवरे सजाया
जी करे देखता रहूं

केसरिया बागा भी तन पे है साजे
सोने की बांसुरिया होठों पे लागे
केसरिया बागा भी तन पे है साजे
सोने की बांसुरिया होठों पे लागे
नैनो का काजल भी सबको भरमाए
देख तुझे सांवरिया चांद भी शर्माए
जो भी खाली दर पे आए
झोली भर के यह लौटाए
बड़ा दयालु सेट है यह तो देता है बिन मांगे -2
सज कर मेरा सांवरिया बड़ा प्यारा प्यारा लागे
कितना प्यारा तुझे सांवरे सजाया
जी करे देखता रहूं
कितना प्यारा तुझे सांवरे सजाया
जी करे देखता रहूं

मोर छड़ी हाथों में जब जब लहराए
बिगड़ी जो किस्मत वो पल में बन जाए
मोर छड़ी हाथों में जब जब लहराए
बिगड़ी जो किस्मत वो पल में बन जाए
आशु के संकट में काम यही आए
जब जब भी याद करूं लीले चढ़ आए
इसकी महिमा जग में न्यारी मेरा बाबा लखदातारी
अपनी छाया में ही रखना जब प्राण ना त्यागे -2
सज कर मेरा सांवरिया बड़ा प्यारा प्यारा लागे
कितना प्यारा तुझे सांवरे सजाया
जी करे देखता रहूं
कितना प्यारा तुझे सांवरे सजाया
जी करे देखता रहूं
जी करे देखता रहूं....... 
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।