Current Date: 26 Dec, 2024

किस्मत का मारा हु

- Ram Kumar Lakkha


M:-    किस्मत का मारा हूँ ना कोई हमारा है 
कोरस :- किस्मत का मारा हूँ ना कोई हमारा है 
M:-    खाटू के श्याम धनि मुझे तेरा सहारा है
कोरस :- खाटू के श्याम धनि मुझे तेरा सहारा है
M:-    किस्मत का मारा हूँ ना कोई हमारा है 
खाटू के श्याम धनि मुझे तेरा सहारा है
कोरस :- खाटू के श्याम धनि मुझे तेरा सहारा है
M:-    खाटू के श्याम धनि मुझे तेरा सहारा है
    इस झूठी दुनिया में मतलब के नाते हैं आये 
संकट कोई तो मुँह न दिखाते है
कोरस :- कोई तो मुँह न दिखाते है
M:-    इस झूठी दुनिया में मतलब के नाते हैं 
आये संकट कोई तो मुँह न दिखाते है
कोरस :- आये संकट कोई तो मुँह न दिखाते है
M:-    मेरे साथ नहीं कोई बस तेरा सहारा है
कोरस :- मेरे साथ नहीं कोई बस तेरा सहारा है
M:-    खाटू के श्याम धनि मुझे तेरा सहारा है
कोरस :- खाटू के श्याम धनि मुझे तेरा सहारा है
M:-    किस्मत का मारा हूँ ना कोई हमारा है 
खाटू के श्याम धनि मुझे तेरा सहारा है
कोरस :- खाटू के श्याम धनि मुझे तेरा सहारा है
M:-    धन दौलत पास मेरे तो इज्जत होती है जब पास नहीं कुछ भी तो अंखिया रोती है
कोरस :- अंखिया रोती है
M:-    धन दौलत पास मेरे तो इज्जत होती है जब पास नहीं कुछ भी तो अंखिया रोती है
कोरस :- जब पास नहीं कुछ भी तो अंखिया रोती है
M:-    फिर सूझे ना बाबा मुझे कोई किनारा है
कोरस :- फिर सूझे ना बाबा मुझे कोई किनारा है
M:-    खाटू के श्याम धनि मुझे तेरा सहारा है
कोरस :- खाटू के श्याम धनि मुझे तेरा सहारा है
M:-    किस्मत का मारा हूँ ना कोई हमारा है 
खाटू के श्याम धनि मुझे तेरा सहारा है
कोरस :- खाटू के श्याम धनि मुझे तेरा सहारा है
M:-    सुरेश राजस्थानी जब गुण तेरे गाता तब हारे का साथी लीले चढ़ आता है
कोरस :- लीले चढ़ आता है
M:-    सुरेश राजस्थानी जब गुण तेरे गाता तब हारे का साथी लीले चढ़ आता है
कोरस :- तब हारे का साथी लीले चढ़ आता है
M:-    मेरा हाथ पकड़ा बाबा मुझे पार उतारा है
कोरस :- मेरा हाथ पकड़ा बाबा मुझे पार उतारा है
M:-    खाटू के श्याम धनि मुझे तेरा सहारा है
कोरस :- खाटू के श्याम धनि मुझे तेरा सहारा है
M:-    किस्मत का मारा हूँ ना कोई हमारा है 
खाटू के श्याम धनि मुझे तेरा सहारा है
कोरस :- खाटू के श्याम धनि मुझे तेरा सहारा है -2

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।