Current Date: 24 Dec, 2024

Khatu Shyam Birthday 2023: बाबा खाटू श्याम को उनके जन्मदिन पर कैसे करें खुश, जानिए...

- Bhajan Sangrah


आज देवउठनी एकादशी है और आज खाटू नरेश बाबा श्याम जी का जन्मदिन है. वहीं अगर आप आज खाटू श्याम के दरबार में जाकर उनका आशीर्वाद नहीं ले सकते हैं तो आप अपने घर पर ही बाबा का श्रृंगार करके उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं खाटू श्याम के बारे में कुछ रोचक तथ्य और हमें उनका जन्मदिन क्यों मनाना चाहिए...

अभी डाउनलोड करें खाटू श्याम ऐप और घर बैठे पाए खाटू श्याम का आशीर्वाद !!-Click Here👈

बर्बरीक का नाम तो सभी ने सुना होगा। महाभारत के दौरान उन्हें भगवान कृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त था और भगवान कृष्ण के आशीर्वाद के कारण आज भी लोग उन्हें खाटू श्याम जी के नाम से जानते हैं और उनकी पूजा करते हैं।

 

पौराणिक मान्यता है कि बर्बरीक के बलिदान से प्रसन्न होकर भगवान श्रीकृष्ण ने उन्हें वरदान दिया था कि कलियुग में तुम्हारी पूजा श्याम के नाम से की जायेगी और तुम इसी नाम से पुकारे जाओगे। और दान करने के बाद उनके सिर को खाटू नगर में दफनाया गया, जो अब राजस्थान राज्य के सीकर जिले में है। इसीलिए तभी से उन्हें खाटू श्याम बाबा कहा जाने लगा।

 

मान्यता है कि यहां प्रतिदिन एक गाय आती है और अपने पेट से दूध निकालती है। बाद में जब इस स्थान की खुदाई की गई तो वहां खाटू श्याम बाबा का सिर प्रकट हुआ। जिसे कुछ दिनों के लिए ब्राह्मण को दे दिया गया।

अभी डाउनलोड करें खाटू श्याम ऐप और घर बैठे पाए खाटू श्याम का आशीर्वाद !!-Click Here👈

एक बार खाटू नगर के राजा को स्वप्न में श्याम बाबा ने एक मंदिर बनाने और इस शीश को मंदिर में सजाने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद उसी स्थान पर एक मंदिर बनाया गया और कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन बाबा श्याम का शीश मंदिर में रखा गया। इसीलिए खाटू श्याम बाबा हमेशा देवउठनी एकादशी का जन्मदिन मनाते हैं। बाबा खाटू श्याम जी का जन्मदिन मनाने के लिए भक्तों का एक बड़ा समूह खाटू में इकट्ठा होता है और बाबा से आशीर्वाद लेता है।

आप अपने घर पर भी बाबा का जन्मदिन मना सकते हैं. अगर आप आज खाटू धाम नहीं जा सकते तो अपने घर को बाबा का बगीचा समझकर अच्छे से साफ-सफाई करें और पूरे घर को सुंदर बनाएं। इसके बाद आप बाबा श्याम की मूर्ति ले जाकर अपने घर के मंदिर में स्थापित करें और बाबा को अपनी चुनी हुई वस्तु अर्पित करें.

 

बाबा की मूर्ति के पास घी का दीपक जलाएं और उनकी पूजा करें. इसके बाद इन्हें प्रसाद के नाम से घर के लोगों में बांट दें। आज शुद्धता पर पूरा ध्यान दें और ब्रह्मचर्य से रहें। 

 

बाबा खाटू श्याम भाव को तरसते हैं और अपने भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं। वह केवल अपने अनुयायियों की भावनाएँ देखता है। यही कारण है कि आपको बाबा पर पूरी आस्था रखनी चाहिए और उनका जन्मदिन आदर और आस्था के साथ मनाना चाहिए.
अभी डाउनलोड करें खाटू श्याम ऐप और घर बैठे पाए खाटू श्याम का आशीर्वाद !!-Click Here👈

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।