श्याम बाबा का जन्मदिन इस साल 2023 में देवउठनी एकादशी के दिन, जो 23 नवम्बर को गुरुवार को पड़ रहा है, मनाया जाएगा। इस दिन खाटू धाम मंदिर में श्रद्धालुओं का आगमन अत्यधिक होता है, और भगवान खाटू श्याम के जन्मदिन के अवसर पर धार्मिक अनुष्ठान और पूजा-अर्चना का आयोजन किया जाता है।
अभी डाउनलोड करें खाटू श्याम ऐप और घर बैठे पाए खाटू श्याम का आशीर्वाद !!-Click Here👈
अपने बाबा का जन्मदिन मनाने और मेले में शामिल होने के लाखों श्रद्धालु खाटू पहुंच रहे हैं. इस दिन सभी भक्त बाबा को केक का भोग लगाकर बाबा श्याम को जन्मदिन की बधाई देंगे. इस दिन कोई पैदल चलकर तो कोई पेट के बल बाबा के दरबार पहुंचेंगे. इस दिन बाबा का मंदिर आकर्षक ढंग से सजाया जाएगा. बता दें कि ये बाबा के सबसे बड़े फाल्गुनी लक्खी मेले के बाद दूसरा बड़ा मेला लगता है.
लोग क्यों चढ़ाते हैं खिलौना ?
श्याम जन्मोत्सव पर कई ऐसे भी श्रद्धालु बाबा श्याम के दरबार में आते हैं, जिनकी गोद सूनी होती है. वे बाबा को बांसुरी, खिलौने और मोरछड़ी चढ़ाकर गोद भरने के लिए मनौति मांगते हैं. वहीं, कई नारियल बांधकर अपने परिवार की सुख स्मृद्धि की कामना करते हैं.
बाबा श्याम को इत्र से स्नान करवाकर गुलाब, चंपा, चमेली के फूलों के बने गजरों से बाबा श्याम का श्रृंगार किया जाएगा.
अभी डाउनलोड करें खाटू श्याम ऐप और घर बैठे पाए खाटू श्याम का आशीर्वाद !!-Click Here👈
- श्याम बाबा के पूजन के लिए आपको एक खाटू श्यामजी की फोटो या मूर्ति होनी चाहिए. इसके साथ ही दीपा, धूप, नेविदयम, पुष्पमाला, इत्त्र आपके पास होना चाहिए.
- सबसे पहले आपको बाबा की फोटो या मूर्ति पर पंचामृत से स्नान कराएं. इसके बाद रेशम के मुलायम कपड़े से साफ करें और पुष्ममाला से श्रृंगार करें.
- अब पूजन शुरू करने से पहले श्यामबाबा की ज्योत के लिए एक घी का दीपक जलाए और धूपबत्ती जलाएं.
- खाटूश्याम बाबा को चूरमा, दाल, बाटी और मावे के पेड़े का भोग लगाएं और इसके बाद श्यामबाबा की आरती करें और आशीर्वाद लें.
- खाटूश्याम बाबा के जयकारे लगाएं- जय खाटूवाले श्याम, जय श्री श्याम, जय हो शीश के दानी, जय हो कलियुग देव की, जय हो खाटूनरेश, जय हो खाटूवाले नाथ की, जय मोर्वीनन्दन, जय मोर्वये, लीले के अश्वार की जय, लखदातार की जय, हारे के सहारे की जय, हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा.
- कहते हैं कि जो भक्त बाबा श्याम की सच्चे तन-मन-धन से पूजा करते हैं, बाबा उनकी मनोकामनाएं जरूर पूर्ण करते हैं.
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।