Current Date: 03 Dec, 2024

Khatu Shyam Aarti-खाटू श्याम की पूरी आरती, जाने श्याम बाबा की आरती के लाभ और उसका महत्व

- Bhajan Sangrah


खाटू श्याम बाबा की आरती | Khatu shyam baba ki aarti-


ॐ जय श्री श्याम हरे,
बाबा जय श्री श्याम हरे।
खाटू धाम विराजत,
अनुपम रूप धरे॥
ॐ जय श्री श्याम हरे…॥
 
रतन जड़ित सिंहासन,
सिर पर चंवर ढुरे ।
तन केसरिया बागो,
कुण्डल श्रवण पड़े ॥
ॐ जय श्री श्याम हरे…॥
 
गल पुष्पों की माला,
सिर पार मुकुट धरे ।
खेवत धूप अग्नि पर,
दीपक ज्योति जले ॥
ॐ जय श्री श्याम हरे…॥
 
मोदक खीर चूरमा,
सुवरण थाल भरे ।
सेवक भोग लगावत,
सेवा नित्य करे ॥
ॐ जय श्री श्याम हरे…॥
 
झांझ कटोरा और घडियावल,
शंख मृदंग घुरे ।
भक्त आरती गावे,
जय-जयकार करे ॥
ॐ जय श्री श्याम हरे…॥
 
जो ध्यावे फल पावे,
सब दुःख से उबरे ।
सेवक जन निज मुख से,
श्री श्याम-श्याम उचरे ॥
ॐ जय श्री श्याम हरे…॥
 
श्री श्याम बिहारी जी की आरती,
जो कोई नर गावे ।
कहत भक्त-जन,
मनवांछित फल पावे ॥
ॐ जय श्री श्याम हरे…॥
 
जय श्री श्याम हरे,
बाबा जी श्री श्याम हरे ।
निज भक्तों के तुमने,
पूरण काज करे ॥
ॐ जय श्री श्याम हरे…॥
 
ॐ जय श्री श्याम हरे,
बाबा जय श्री श्याम हरे।
खाटू धाम विराजत,
अनुपम रूप धरे॥
ॐ जय श्री श्याम हरे…॥

 

खाटू श्याम जी की आरती का महत्व | Khatu Shyam Ji Ki Aarti ka mahatva-

अगर आप लोग यह जानना चाहते हैं कि खाटू श्याम बाबा की आरती को पढ़ने के क्या महत्व है तो हम आप लोगों को बता दें कि श्री खाटू श्याम जी की आरती का पाठ करने से आपके घर में सुख समृद्धि आती है अगर आप लोग खाटू श्याम बाबा की आरती पढ़ते हैं तो खाटू श्याम बाबा अपने सभी भक्तों को मनोवांछित फल की प्राप्ति करवाते हैं.


अभी डाउनलोड करें खाटू श्याम ऐप और घर बैठे पाए खाटू श्याम का आशीर्वाद !!-Click Here👈

जो भी व्यक्ति खाटू श्याम बाबा का निरंतर जाप करता है उसके जीवन में सकारात्मकता आती रहती है हमारे हिंदू धर्म की कथाओं के अनुसार सर कहा गया है कि श्री कृष्ण ने वरदान देते हुए कहा था कि तुम्हारे नाम मात्र के जाप से ही भक्तों के कष्ट दूर हो जाएंगे।

 

श्याम बाबा की आरती के लाभ | Shyam Baba ki aarti ke Labh-

 

  1. क्या आप लोग जानते हैं कि खाटू श्याम बाबा हमेशा बेसहारा और सहारा और हारे हुए व्यक्तियों का साथ देते हैं.
  2. खाटू श्याम बाबा की कृपा से व्यक्ति के सारे कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण हो जाते हैं.
  3. ऐसा कहा जाता है कि खाटू श्याम बाबा का निरंतर जाप करने से व्यक्ति को साहस प्रदान होता है.
  4. खाटू श्याम बाबा के भक्त परोपकारी और लोगों का हित करने में पीछे नहीं हटते हैं.
  5. ऐसा कहा जाता है कि खाटू श्याम बाबा की आरती का पाठ करने से उनके भक्तों को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.
  6. अगर कोई व्यक्ति खाटू श्याम बाबा का प्रतिदिन अपने जीवन में निरंतर जाप करता है तो उसे शुभ फल प्राप्त होते रहते हैं.

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।