Current Date: 23 Jan, 2025

खाटू की गालिया

- Sanjay Rathore


M:-        खाटू की गालिया सुन भूलूंगा ना श्याम -२
चाहे जाए माया चाहे जाए माया चाहे मेरे जाए प्राण 
खाटू की गालिया सुन भूलूंगा ना श्याम -२

M:-        जब जब भी मै खाटू आया तूने लाज बचाई -२
हार चूका था इस दुनिया में तूने जीत दिलाई बाबा तूने जीत दिलाई 
तेरे इन बाणों है कर दिया मेरा काम 
खाटू की गालिया सुन भूलूंगा ना श्याम -२

M:-        जब जब भी निसान उठाया तूने साथ निभाया -२
बिन मांगे सुन ये बाबा सब कुछ तुमसे पाया बाबा सब कुछ तुमसे पाया 
अब ना कोई डरकर है मेरी रख ले अपने पास 
खाटू की गालिया सुन भूलूंगा ना श्याम -२

M:-        जिस जिस को मैंने समझा उसने सुन ठुकराया -२
बिन सोचे समझे हे मेरे बाबा है तूने अपनाया मुझको सुन तूने अपनाया
सोनी की इस अर्ज को बाबा कर लेना स्वीकार
खाटू की गालिया सुन भूलूंगा ना श्याम -२
चाहे जाए माया चाहे जाए माया चाहे मेरे जाए प्राण 
खाटू की गालिया सुन भूलूंगा ना श्याम -२

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।