खाटू का टिकट कटा ले रे भाया,
एक निशान उठा ले,
बाबा तेरे साथ चलेगा,
हाथो में लेके हाथ चलेगा,
बाबा तेरे साथ चलेगा,
हाथो में लेके हाथ चलेगा।।
तर्ज – जट्ट यमला पगला दीवाना।
रंग रंगीला श्याम प्रभु का मेला है,
इस मेले में कोई नहीं अकेला है,
श्याम प्रेमियों के सर पे,
सांवरे का हाथ है,
जिसको भरोसा मेरा बाबा,
उसके साथ है,
तू जयकार लगाले, लगाले, लगाले,
बाबा तेरे साथ चलेगा,
हाथो में लेके हाथ चलेगा,
बाबा तेरे साथ चलेगा,
हाथो में लेके हाथ चलेगा।।
नाचते झूमते दीखते श्याम दीवाने है,
हर जुबां पे बाबा के तराने है,
झूम रहा तन मन,
झूमे अंग अंग है,
श्याम प्रेमियों पे चढ़ा,
सांवरे का रंग है,
तू थोड़ा रंग जमाले, जमाले, जमाले,
बाबा तेरे साथ चलेगा,
हाथो में लेके हाथ चलेगा,
बाबा तेरे साथ चलेगा,
हाथो में लेके हाथ चलेगा।।
रंगो मौसम है रंग रंगोली है,
बाबा के भक्तो की संग में टोली है,
खाटु माहि होली की,
अजब धमाल है,
‘रोमी’ संग संजय भी,
हुआ मालामाल है,
तू भी थोड़ा माल कमा ले, कमा ले,
बाबा तेरे साथ चलेगा,
हाथो में लेके हाथ चलेगा,
बाबा तेरे साथ चलेगा,
हाथो में लेके हाथ चलेगा।।
खाटू का टिकट कटा ले रे भाया,
एक निशान उठा ले,
बाबा तेरे साथ चलेगा,
हाथो में लेके हाथ चलेगा,
बाबा तेरे साथ चलेगा,
हाथो में लेके हाथ चलेगा।।
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।