Current Date: 19 Dec, 2024

खाटू का राजा है

- सुमित्रा बनर्जी


खाटू का राजा है राजा महाराजा है -2
सीस का दानी है महा बलवानी है -2
हारे का देता साथ बाबा श्याम हमारा -2
करता है करामात बाबा श्याम हमारा
सारे प्रेमी इनकी प्रजा है उनकी रजा मे इनकी रजा है-2
निर्धन को धन देता निर्बल को बल देता- 2
नैया का माझी है दीनो  का साथी है
बूझते दिए की यही तो बाती है 
करता है चमत्कार बाबा श्याम हमारा
करता है करामात बाबा श्याम हमारा
इनके होते काहे डरू मै आठो पहर ही मौज करू मै-2
जिसने इसे पहचाना बन गया वो तो दिवाना- 2
आजा सरण मे तू इनके चरण मे तू
झोली भर देगा ये कृपा करगा ये
खोल के बैठा भंडार बाबा श्याम हमारा
करता है करामात बाबा श्याम हमारा
जिसने इसको मालिक माना उसको सारे जग ने माना-2
देखा है आजमा के इसकी महिमा गा के -2
श्याम ये गाता है शिश झुकाता है 
सुमि के संग संग महिमा सुनाता है
दिनों का है नाथ बाबा श्याम हमारा
करता है करामात बाबा श्याम हमारा
खाटू का राजा है राजा महाराजा है -2
सीस का दानी है महा बलवानी है -2
हारे का देता साथ बाबा श्याम हमारा -2

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।