Current Date: 18 Jan, 2025

खाटू वाला श्याम

- Sourabh Sharma


॥ खाटू वाला श्याम॥ 

कोरस:- मेरे श्याम से ही पहचान मेरी
मेरे श्याम से ही है शान मेरी

M:- बात यह बिल्कुल सही है -2 जानता जहान है
हारों का हरदम सहारा खाटू वाला श्याम है
कोरस:- हारों का हरदम सहारा खाटू वाला श्याम है-2

कोरस:- आ...... आ...... आ....... 
सा रे गा सा रे नी सा पा दा नि सा
M:- श्याम का साया जिसने पाया उसका बेड़ा पार है
कोरस:- श्याम मेहर से पलभर में ही हो जाता उद्धार है
M:- हो कलयुग में आधार प्यारे सांवरे का नाम है
कोरस:- हारों का हरदम सहारा खाटू वाला श्याम है -2

M:- खाटू वाला जग का उजाला भक्तों का प्रतिपाल है
कोरस:- इस की शरण में आता है जो फिर नालायक भी निहाल है
M:- हो है बड़ा तंगी जमाना दर पर ही आराम है
कोरस:- हारों का हरदम सहारा खाटू वाला श्याम है -2

M:- मां के वचन की लाज सदा ही रखता मेरा सांवरा
कोरस:- पारोला चारों के संग हरदम चलता मेरा सांवरा
M:- हो निर्मल बोले श्याम बाबा हम सबका अभिमान है
कोरस:- हारों का हरदम सहारा खाटू वाला श्याम है -2

M:- M:- बात यह बिल्कुल सही है -2 जानता जहान है
हारों का हरदम सहारा खाटू वाला श्याम है
कोरस:- हारों का हरदम सहारा खाटू वाला श्याम है
खाटू वाला श्याम है -2

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।