Current Date: 19 Dec, 2024

खाली है झोली मैया इसे भर दे

- Prem Mehra


शेरावाली मैया मेरी मैहर कर दे खाली है झोली आके इसे भर दे 
दर पे सवाली आया है पार तू मुझको अम्बे कर दे 
शेरावाली मैया मेरी मैहर कर दे खाली है झोली आके इसे भर दे 
मैया इसे भर दे अम्बे इसे भर दे .....................
विष्णु माँ तेरा नाम लिया गिरते भगत को थाम लिया 
जिसने पूज ये धाम लिया चिंता उसकी सारी हर दे 
शेरावाली मैया मेरी मैहर कर दे खाली है झोली आके इसे भर दे 
मैया इसे भर दे अम्बे इसे भर दे .....................
काली तू है काली माँ दर पे खड़ा सवाली माँ 
नवरात्रो में सोई कहाँ डाल हो किस्मत के पर्दे 
शेरावाली मैया मेरी मैहर कर दे खाली है झोली आके इसे भर दे 
मैया इसे भर दे अम्बे इसे भर दे .....................
चंडी मनसा मैया जी पार करो मेरी नैया जी 
तू ही एक खिवैया जी हाथ मेरे सर पर धर दे 
शेरावाली मैया मेरी मैहर कर दे खाली है झोली आके इसे भर दे 
मैया इसे भर दे अम्बे इसे भर दे .....................
महारानी तेरी ज्योत जली प्रेम के मन की काली खिली 
हरी राम मुझे मात मिली सब चाहेंगे दया कर दे 
शेरावाली मैया मेरी मैहर कर दे खाली है झोली आके इसे भर दे 
मैया इसे भर दे अम्बे इसे भर दे .....................
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।