Current Date: 17 Nov, 2024

के मांगू मैं के मांगू - ke mangoo main ke maangoo

- Harsh Vyas


के मांगू मैं के मांगू - ke mangoo main ke maangoo

 

श्याम धणी मैं के मांगू,
के मांगू मैं के मांगू,
थारे टाबरिया की फ़ौज है,
तू है तो म्हारी मौज है,
श्याम धणी मैं के माँगू,
के मांगू मैं के मांगू......

मांगण की ना ईब कोई दरकार,
जीबसे अपने बाबा की सरकार,
दातार ये, दिलदार ये,
दातार ये, दिलदार ये,

ईब मिट गई म्हारी खोज है,
तू है तो म्हारी मौज है,
श्याम धणी मैं के माँगू,
के मांगू मैं के मांगू.......

म्हारे में ही होगा कोई खोट,
जो ना ली थी श्याम चरण की ओट,
इबके कहाँ, मस्ती में हाँ,
इबके कहाँ, मस्ती में हाँ,

अब श्याम कृपा हर रोज है,
तू है तो म्हारी मौज है,
श्याम धणी मैं के माँगू,
के मांगू मैं के मांगू.....

ये उपकार गिनाए ना जाए,
ये अहसान भुलाए ना जाए,
पंकज सदा, सिर को झुका,
पंकज सदा, सिर को झुका,

अब दिल पे ना कोई बोझ है,
तू है तो म्हारी मौज है,
श्याम धणी मैं के माँगू,
के मांगू मैं के मांगू....

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें एवं किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट करें।

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।