Current Date: 23 Dec, 2024

कौन हैं वो सप्तऋषि (Kaun Hai Saptarishi)

- The Lekh


कौन हैं वो सप्तऋषि?

हिन्दू धर्म में ऋषि-मुनियों को पूजनीय माना गया है। धर्म शास्त्रों और ग्रंथों में कई ऐसे दिव्य और तपस्वी ऋषियों का नाम वर्णित है जिन्होंने अपने तप और कर्म से समाज का उद्धार किया है। इन्हीं में शामिल हैं वो सप्तऋषि जिनके बिना ज्योतिष शास्त्र की रचना और उससे जुड़ी सभी गणनाएं संभव ही नहीं।

गंगा जी की इस कथा से होगा समस्त पापों का नाश: गंगा सप्तमी व्रत कथा

सप्तर्षियों की उत्पत्ति

विष्णु पुराण समेत सभी ग्रंथों में सप्त ऋषियों का उल्लेख मिलता है। पुराणों के अनुसार, सप्तर्षियों का जन्म ब्रह्मा जी के मस्तिष्क से हुआ था और शिव जी ने गुरु का दायित्व संभालते हुए इन सप्तऋषियों को शिक्षा और ज्ञान प्रदान किया था।

जानिए कैसे हुआ प्रभु श्री राम का जन्म: प्रभु श्री राम की जन्म कथा

सप्तऋषियों का ज्योतिष में महत्व

पौराणिक कथाओं के अनुसार, सप्तर्षियों की उत्पत्ति सृष्टि में संतुलन बनाए रखने के लिए हुई थी। संसार में कर्म, धर्म, मर्यादा आदि सभी गुणों के प्रचार-प्रसार एवं उसके विस्तार के लिए सप्तऋषियों को नियुक्त किया गया था।

सप्तऋषि अपने प्रभाव से सृष्टि में शांति और सुख की स्थापना करते हैं। सप्तऋषि ग्रहों को भी नियंत्रित रखते हैं। अगर किसी ग्रह या नक्षत्र का प्रभाव व्यक्ति के कर्म के फल से अधिक उसे मिल रहा है फी चाहे वो शुभता के रूप में हो या अशुभता के रूप में सप्तऋषि उसे नियंत्रित करते हैं।

तारा मंडल में सप्त ऋषि 7 तारों के रूप में स्थापित हैं और ध्रुव तारे की परिक्रमा लगाते हैं। फाल्गुन-चैत्र माह से लेकर श्रावण-भाद्र माह तक इन सप्तऋषियों के दर्शन सरलता से संभव हैं।

 

Who are those Saptarishi?

Sages and sages have been considered worshipable in Hindu religion. The names of many such divine and ascetic sages are mentioned in religious scriptures and texts, who have saved the society by their penance and deeds. These include those Saptarishis, without whom the creation of astrology and all the calculations related to it are not possible.

All sins will be destroyed by this story of Ganga ji: Ganga Saptami Vrat Katha

Origin of Saptarishis

Sapta Rishis are mentioned in all the texts including Vishnu Purana. According to the Puranas, the Saptarishis were born from the brain of Lord Brahma and Shiva imparted education and knowledge to these Saptarishis, assuming the responsibility of a Guru.

Know how Lord Shri Ram was born: Prabhu Shree Ram Ki Janam Katha

Importance of Saptarishis in Astrology

According to mythology, the Saptarishis were born to maintain the balance in the universe. Saptarishis were appointed for the propagation and expansion of all the virtues like Karma, Dharma, Dignity etc. in the world.

Saptarishis establish peace and happiness in the world with their influence. Saptarishi also controls the planets. If the effect of any planet or constellation is more than the result of the person's actions, whether it is in the form of auspiciousness or inauspiciousness, the Saptarishis control it.

The Sapta Rishis are established in the form of 7 stars in the constellation and revolve around the pole star. Darshan of these Saptarishis is easily possible from Falgun-Chaitra month to Shravan-Bhadra month.

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।