Current Date: 19 Jan, 2025

करुणा निधि नाम तेरा

- Traditional


करुणा निधि नाम तेरा,
श्याम करुणा बरसा दे तू |
सुने इस जीवन में,
प्यार के फूल खिला दे तू ||

करुणा निधि नाम तेरा,
श्याम करुणा बरसा दे तू |
सुने इस जीवन में,
प्यार के फूल खिला दे तू ||

तेरी दया के बिना सांवरिया,
नीरस है जीवन, कभी इधर वो,
कभी इधर ये, भटक रहा है मन ||
प्रभु अपनी चौखट पे,
इसे अब राह दिखा दे तू ||

करुणा निधि नाम तेरा,
श्याम करुणा बरसा दे तू |
सुने इस जीवन में,
प्यार के फूल खिला दे तू ||

जग ने मुझको बहुत छला है,
तुम न नाथ छालो,
मेरी चिंताओं को अपने,
चिंतन में बदलो ||
हे छलिये छल न कर,
जरा अमृत छलका दे तू ||

करुणा निधि नाम तेरा,
श्याम करुणा बरसा दे तू |
सुने इस जीवन में,
प्यार के फूल खिला दे तू ||

नजर उठा कर देख ले दाता,
बन जाएगी बात,
कृपा करो ओ दीनदयाल,
ढल जाएगी रात ||
अंधकार मिटाकरके,
सुनहरा दिन दिखला दे तू ||

करुणा निधि नाम तेरा,
याम करुणा बरसा दे तू |
सुने इस जीवन में,
प्यार के फूल खिला दे तू ||

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।