कोरस :- जय जय जय शिव अविनाशी जय जय जय शिव त्रिपुरारी
जय जय जय घट घट के वासी जय जय जय कैलाश निवासी
जय भोले जय भोले जय भोले जय भोले जय भोले जय भोले
M:- करुणा के सागर है शिव जी हमारे
कोरस :- करुणा के सागर है शिव जी हमारे
M:- जो करते है तूफ़ा से जो करते है तूफ़ा से कश्ती किनारे
करुणा के सागर है शिव जी हमारे
कोरस :- जो करते है तूफ़ा से कश्ती किनारे
हम्म हम्म्म हम्म्म ह्म्म्मम्म
M:- भक्तजन को अपने जो गले से लगाते है
मन से पुकारे कोई दौड़े चले आते है
कोरस :- आ आ आ आ आ आ आ
M:- भक्तजन को अपने जो गले से लगाते है
मन से जो पुकारे कोई दौड़े चले आते है दौड़े चले आते है
डमरू बजाकर जो किस्मत सवारे
कोरस :- डमरू बजाकर जो किस्मत सवारे
M:- जो करते है तूफ़ा से जो करते है तूफ़ा से कश्ती किनारे
करुणा के सागर है शिव जी हमारे
कोरस :- जो करते है तूफ़ा से कश्ती किनारे कश्ती किनारे
जय जय जय शिव अविनाशी जय जय जय शिव त्रिपुरारी
जय जय जय घट घट के वासी जय जय जय कैलाश निवासी
जय भोले जय भोले जय भोले जय भोले जय भोले जय भोले
M:- हो तेरे द्वार आकर प्रभु जो अर्जी लगाते है
सोया हुआ भाग अपना पल में जगाते है
कोरस :- आ आ आ आ आ आ आ आ
M:- हो तेरे द्वार आकर प्रभु जो अर्जी लगाते है
सोया हुआ भाग अपना पल में जगाते है पल में जगाते है
भक्तगण के साथ ही जो पापियों को तारे
कोरस :- भक्तगण के साथ ही जो पापियों को तारे
जो करते है तूफ़ा से जो करते है तूफ़ा से कश्ती किनारे
M:- करुणा के सागर है शिव जी हमारे
कोरस :- जो करते है तूफ़ा से कश्ती किनारे कश्ती किनारे
हम्म हम्म्म हम्म्म ह्म्म्मम्म
M:- बैठे हिमालय पर जो साधना में लीन है
खड़े है पसारे झोली अनुज कितने दिन है
कोरस :- आ आ आ आ आ आ आ आ आ
M:- बैठे हिमालय पर जो साधना में लीन है
खड़े है पसारे झोली अनुज कितने दिन है अनुज कितने दिन है
सत्येंद्र जीवन सबका इन्ही के सहारे
कोरस :- सत्येंद्र जीवन सबका इन्ही के सहारे
M:- जो करते है तूफ़ा से जो करते है तूफ़ा से कश्ती किनारे
करुणा के सागर है शिव जी हमारे
कोरस :- जो करते है तूफ़ा से कश्ती किनारे कश्ती किनारे
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।