Current Date: 22 Jan, 2025

कर लो तैयारी डीजे की

- Ladla Mohit


दो सल्या में इबकै भोले तेरा यो मेला आया से,
सब कर लो तैयारी डीजे की दिके भोले नाथ ने बुलाया से...

तन्ने के भोले तेरे भगत है कितने तरसे,
याद में तेरी आख्या से यो दो दो सावन बरसे,
इबकै बुलाले हरिद्वार बैरी क्यों इतना तरसाया से,
सब करलो तैयारी डीजे की दिके भोले नाथ ने बुलाया से....

इबकै जो भोले भगता की गर याद तन्ने ना आई,
चारो पाससे नाम की तेरे हो जाएगी रुसवाई,
चमत्कार से काम तेरा ता ही भोले नाथ कहाया से,
सब करलो तैयारी डीजे की दिके भोलेनाथ ने बुलाया से....

थान ली इबकै मन मे भोले हरिद्वार सब आवे,
संग लाडले जल भर के तन्ने मल मल के नहलावे,
योगी की करे फूलो की बारिश तन्ने सबको नचाया से,
सब कर लो तैयारी डीजे की दिके भोलेनाथ ने बुलाया से....

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।