Current Date: 18 Dec, 2024

कर दो बेड़ा पार

- संजय मित्तल जी।


कर दो बेड़ा पार,
शरण हम आए है,
आए है श्याम आए है,
आए है श्याम आए है,
कर दो बेडा पार,
शरण हम आए है।।

सुध लो जन की खाटू वाले,
भक्तो के हो तुम रखवाले,
तेरा ही आधार शरण हम आए है,
आए है श्याम आए है,
आए है श्याम आए है,
कर दो बेडा पार,
शरण हम आए है।।

तुम भक्तो के भक्त तुम्हारे,
काटो संकट श्याम हमारे,
तुम हो लखदातार,
शरण हम आए है,
आए है श्याम आए है,
आए है श्याम आए है,
कर दो बेडा पार,
शरण हम आए है।।

कठिन परीक्षा मत लो मेरी,
मेरी बेर क्यों करते देरी,
जाऊँ मैं किसके द्वार,
शरण हम आए है,
आए है श्याम आए है,
आए है श्याम आए है,
कर दो बेडा पार,
शरण हम आए है।।

यही प्रार्थना एक हमारी,
हे खाटू के श्याम बिहारी,
भर दो सुख भंडार,
शरण हम आए है,
आए है श्याम आए है,
आए है श्याम आए है,
कर दो बेडा पार,
शरण हम आए है।।

कर दो बेड़ा पार,
शरण हम आए है,
आए है श्याम आए है,
आए है श्याम आए है,
कर दो बेडा पार,
शरण हम आए है।।

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।