Current Date: 23 Dec, 2024

कर दे सभी पे उपकार

- Avinash Karn


|| कर दे सभी पे उपकार ||

M:- कर दे सभी पे उपकार-2
मैया दुखिया खड़े जो तेरे द्वार है
कर दे सभी पे उपकार
Chrous :- कर दे सभी पे उपकार
मैया दुखिया खड़े जो तेरे द्वार है
कर दे सभी पे उपकार

M:- बिन तेरी मर्जी एक भी पत्ता गिरे न कभी डार से
Chrous :- जय अम्बे माँ
M:- अपने भगत की बिगड़ी बना के पल में जीवन संवार दे
बिन तेरी मर्जी एक भी पत्ता गिरे न कभी डार से
अपने भगत की बिगड़ी बना के पल में जीवन संवार दे
करदे करम तू इस बार माँ
करदे करम तू इसबार मैया
दुखिया खड़े जो तेरे द्वार है
Chrous :- कर दे सभी पे उपकार
ओ मैया दुखिया खड़े जो तेरे द्वार है
कर दे सभी पे उपकार

 M:- जितना चरम सुख बरसे यंहा पे वो ना और कही नहीं पांउ
Chrous :- जय अम्बे माँ
M:-  जन कल्याणी माँ बरदानी तुझपे बलिहारी जांऊ
जितना चरम सुख बरसे यंहा पे वो ना और कही नहीं पांउ
जन कल्याणी माँ बरदानी तुझपे बलिहारी जांऊ
जीने का तू ही आधार माँ
जीने का तू ही आधार 
मैया दुखिया खड़े जो तेरे द्वार है
Chrous :- कर दे सभी पे उपकार
ओ मैया दुखिया खड़े जो तेरे द्वार है
कर दे सभी पे उपकार -2
ओ मैया दुखिया खड़े जो तेरे द्वार है
कर दे सभी पे उपकार

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।