Current Date: 18 Jan, 2025

कन्हैया ओ कन्हैया।।

- संजय मित्तल जी।


मेरी नैया ओ कन्हैया,
कर दी तेरे हवाले,
जाने तू खाटू वाले,
नैया तेरे हवाले,
जाने तू खाटू वाले,
कन्हैया ओ कन्हैया,
मेरी नैया ओ कन्हैया,
कर दी तेरे हवाले,
जाने तू खाटू वाले,
कन्हैया ओ कन्हैया।।

तर्ज – भोले ओ भोले।

लाखों ही कोशिशे की,
पर इसे चला ना पाया,
जब संभली ना मुझसे नैया,
तो शरण में तेरी आया,
डगमग डगमग डोला खाए,
हरपल मेरा दिल घबराए,
डूब कहीं ना जाए,
नैया तेरे हवाले,
जाने तू खाटू वाले,
कन्हैया ओ कन्हैया।।

जो बने तू इसका माझी,
मस्ती में ये चलेगी,
चाहे लाखों तूफा आए,
उनकी ना कुछ चलेगी,
छिपती फिरेगी फिर मझधारे,
सजदा करेगी तेरा किनारे,
कौन उसे डुबाए,
नैया तेरे हवाले,
जाने तू खाटू वाले,
कन्हैया ओ कन्हैया।।

जिस जिस ने तुझको सौंपी,
जीवन की अपनी नैया,
बन गया तू उसका साथी,
और बन गया खिवैया,
‘निर्मल’ नैया का बन माझी,
‘संजय’ संग है प्रीत ये सांची,
श्याम तू पार लगाए,
नैया तेरे हवाले,
जाने तू खाटू वाले,
कन्हैया ओ कन्हैया।।

मेरी नैया ओ कन्हैया,
कर दी तेरे हवाले,
जाने तू खाटू वाले,
नैया तेरे हवाले,
जाने तू खाटू वाले,
कन्हैया ओ कन्हैया,
मेरी नैया ओ कन्हैया,
कर दी तेरे हवाले,
जाने तू खाटू वाले,
कन्हैया ओ कन्हैया।।

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।