M:- मेरे कान्हा कबसे पुकारू अब तो आजा ओ सांवरे ओ
कान्हा मेरे सुन तेरे बिन दिन नहीं गुजरता
जागु सारी रात आवे याद मन नहीं सम्भलता
कान्हा मेरे सुन तेरे बिन दिन नहीं गुजरता
जागु सारी रात आवे याद मन नहीं सम्भलता
जल्दी अजा रस्ता जोवे जल्दी अजा रस्ता जोवे
श्याम तुम्हारा ये दिल बेचारा
कान्हा मेरे सुन तेरे बिन दिन नहीं गुजरता मेरा
M:- ओ निर्मोही आ ऐसे ना तरसा अब तो बगैर तेरे जिया जाये ना
ओ निर्मोही आ ऐसे ना तरसा अब तो बगैर तेरे जिया जाये ना
नैनो में बस गया है प्यारे नैनो में बस गया है प्यारे
प्यारा नजारा ए श्याम तुम्हारा
कान्हा मेरे सुन तेरे बिन दिन नहीं गुजरता मेरा
M:- चैन ना आये रे याद सताये रे कुछ भी सिवा ना तेरे अब भाये रे
चैन ना आये रे याद सताये रे कुछ भी सिवा ना तेरे अब भाये रे
प्रेम की गली में मिलता प्रेम की गली में मिलता
सबको सहारा ए श्याम तुम्हारा
कान्हा मेरे सुन तेरे बिन दिन नहीं गुजरता मेरा
M:- जो ना आओगे क्यों बिसराओगे हर्ष दीवाने को क्या तड़पाओगे
जो ना आओगे क्यों बिसराओगे हर्ष दीवाने को क्या तड़पाओगे
रोते रोते श्याम भगत ने रोते रोते श्याम भगत ने
दिल से पुकारा है नाम तुम्हारा
कान्हा मेरे सुन तेरे बिन दिन नहीं गुजरता मेरा
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।