Current Date: 20 Jan, 2025

कान्हा मेरे गिरिधर गोपाल

- ANUP JALOTA,PREMLATA SHUKLA


छम छम बाजे पायल बासुरी के संग
गोपिया नाचे सब राधा के संग

कान्हा मेरे गिरधर गोपाल
कान्हा मेरे गिरधर गोपाल
कान्हा मेरे गिरधर गोपाल
कान्हा मेरे गिरधर गोपाल

तेरे ही हाथो में भाग्य है सब का
तेरे ही हाथो में भाग्य है सब का
कर दे मुझे माला माल
कर दे मुझे माला माल

कान्हा मेरे
कान्हा मेरे गिरधर गोपाल
कान्हा मेरे गिरधर गोपाल

भजति हु श्याम तुझे सुबहो शाम
तेरे सिवा न मुख पे कोई भी नाम
भजता हु श्याम तुझे सुबहो शाम
तेरे सिवा न मुख पे कोई भी नाम

नित जगाऊ तेरे मंदिर में ज्योति
अब तो जगा दे मेरी किस्मत सोती
कर दे मुझे भी तू निहाल
कर दे मुझे भी तू निहाल

कान्हा मेरे गिरधर गोपाल
कान्हा मेरे गिरधर गोपाल

आशा भरी अखियाँ देखे तेरी और
करदे मेरे जीवन में भी सुख की भोर
आशा भरी अखियाँ देखे तेरी और
करदे मेरे जीवन में भी सुख की भोर

सृष्टि है सारी कृष्णा तेरे चरण में
लेले मुझे भी मोहन अपनी शरण में
संकट से मुझे भी तू निकाल
संकट से मुझे भी तू निकाल

कान्हा मेरे गिरधर गोपाल
कान्हा मेरे गिरधर गोपाल

सुख शांति की मुझे देदे सोगात
करुणा की मुझपे करदे बरसात
सुख शांति की मुझे देदे सोगात
करुणा की मुझपे करदे बरसात

सचे मन से करती हु तेरी मैं पूजा
सिवा तेरे सुमिरन के काम नही दूजा
अब मुझको भी तू ले संभाल
अब मुझको भी तू ले संभाल

कान्हा मेरे गिरधर गोपाल
कान्हा मेरे गिरधर गोपाल
कान्हा मेरे गिरधर गोपाल
कान्हा मेरे गिरधर गोपाल

छम छम बाजे पायल बासुरी के संग
गोपिया नाचे सब राधा के संग
छम छम बाजे पायल बासुरी के संग
गोपिया नाचे सब राधा के संग

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।