Current Date: 19 Jan, 2025

कान कान गए भोली मां

- SONU NIGAM


कण कण गाये
भोली माँ की आरती
भाग्य जगाते
भोली माँ की आरती
कण कण गाये
भोली माँ की आरती
भाग्य जगाते
भोली माँ की आरती
माँ की आरती गाने वाला
माँ की आरती गाने वाला
दुःख से मुक्ति पायेगा
इक न इक दिन उसको
माँ का दर्शन भी हो जायेगा
जय शेरावाली माँ
जय मेहरावाली माँ
तू रखे सबका ध्यान
तेरा नाम जपे हम सुखी रहे
दे हमको ये वरदान
माँ की आरती गाने वाला
दुःख से मुक्ति पायेगा
तेरा नाम जपे हम सुखी रहे
दे हमको ये वरदान

प्राण दिए है तुम्न्हे हमको
तेरा है आधार
आती जाती साँसों पर है
तेरा ही अधिकार
जय शेरावाली माँ
जय मेहरावाली माँ
तू रखे सबका ध्यान
तेरा नाम जपे हम सुखी रहे

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।