Current Date: 22 Dec, 2024

कलयुग के अवतारी

- Sachin Khandelwal


बोलो श्याम  प्यारे की जय 
खाटू वाले श्याम बिहारी कलयुग के हो तुम अवतारी 
जो भी आया शरण तुम्हरी रे सांवरा सांवरा सांवरा 

बोल खाटू नरेश की जय 

बाबा खाटू वाले बाबा लीले वाले सबके बिगड़े काम बनाते बनके तुम रखवाले 
बाबा खाटू वाले बाबा लीले वाले 

बाबा तेरी खाटू नगरी विशाल है बाबा तेरी भक्तो की भीड़  यहाँ लगती अपार है 
बाबा तेरी मर्जी के आगे पत्ता ना हिलता यहाँ खाटू वाले श्याम बिहारी कलयुग के हो तुम अवतारी 
जो भी आया शरण तुम्हरी रे सांवरा सांवरा सांवरा 

शीश के दानी की जय 
बाबा खाटू वाले बाबा लीले वाले तेरे बिन भक्तो को बाबा आगे कौन संभाले 
बाबा खाटू वाले बाबा लीले वाले 

दिन दुखियो से ककरता तू प्यार है सेठो का सेठ ये श्याम सरकार है 
जो भी आया दर पे तुम्हारे भरता तू झोली सदा खाटू वाले श्याम बिहारी कलयुग के हो तुम अवतारी 
जो भी आया शरण तुम्हरी रे सांवरा सांवरा सांवरा 

बोल हारे के सहारे की जय बाबा खाटू वाले बाबा लीले वाले 
कलयुग में देवो में बाबा तुम हो देव निराले बाबा खाटू वाले बाबा लीले वाले 

फागण की मेले में हमको बुलाले सज्जन को बाबा तू अपना बना ले 
शीश का दानी दरश दिखा दे मुझको तो सांवरा खाटू वाले श्याम बिहारी कलयुग के हो तुम अवतारी 
जो भी आया शरण तुम्हरी रे सांवरा सांवरा सांवरा सांवरा सांवरा सांवरा सांवरा सांवरा सांवरा
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।