बोलो श्याम प्यारे की जय
खाटू वाले श्याम बिहारी कलयुग के हो तुम अवतारी
जो भी आया शरण तुम्हरी रे सांवरा सांवरा सांवरा
बोल खाटू नरेश की जय
बाबा खाटू वाले बाबा लीले वाले सबके बिगड़े काम बनाते बनके तुम रखवाले
बाबा खाटू वाले बाबा लीले वाले
बाबा तेरी खाटू नगरी विशाल है बाबा तेरी भक्तो की भीड़ यहाँ लगती अपार है
बाबा तेरी मर्जी के आगे पत्ता ना हिलता यहाँ खाटू वाले श्याम बिहारी कलयुग के हो तुम अवतारी
जो भी आया शरण तुम्हरी रे सांवरा सांवरा सांवरा
शीश के दानी की जय
बाबा खाटू वाले बाबा लीले वाले तेरे बिन भक्तो को बाबा आगे कौन संभाले
बाबा खाटू वाले बाबा लीले वाले
दिन दुखियो से ककरता तू प्यार है सेठो का सेठ ये श्याम सरकार है
जो भी आया दर पे तुम्हारे भरता तू झोली सदा खाटू वाले श्याम बिहारी कलयुग के हो तुम अवतारी
जो भी आया शरण तुम्हरी रे सांवरा सांवरा सांवरा
बोल हारे के सहारे की जय बाबा खाटू वाले बाबा लीले वाले
कलयुग में देवो में बाबा तुम हो देव निराले बाबा खाटू वाले बाबा लीले वाले
फागण की मेले में हमको बुलाले सज्जन को बाबा तू अपना बना ले
शीश का दानी दरश दिखा दे मुझको तो सांवरा खाटू वाले श्याम बिहारी कलयुग के हो तुम अवतारी
जो भी आया शरण तुम्हरी रे सांवरा सांवरा सांवरा सांवरा सांवरा सांवरा सांवरा सांवरा सांवरा
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।