Current Date: 22 Dec, 2024

कैसे हुई सूर्य देव की उत्पत्ति (Kaise Hui Surya Dev Ki Utpatti)

- The Lekh


कैसे हुई सूर्य देव की उत्पत्ति

 पुराण के अनुसार, पहले जगत में प्रकाश नहीं था। पूरा जगत ही प्रकाश रहित था। ऐसी स्थिति देख कमलयोनि ब्रह्मा जी प्रकट हुए। कमलयोनी ब्रह्मा जी के मुंह से जो पहला शब्द निकला वो था ॐ। यह सूर्य के तेज का एक छोटा-सा हिस्सा था। इसके बाद ब्रह्मा जी के चारों मुखों से चार वेद प्रकट हुए। ब्रह्मा जी के चार मुखों से चार वेद प्रकट हुए जो ॐ के तेज में एक-रूप हो गए। यह एक-रूप वैदिक तेज ही आदित्य कहलाए। यह विश्व के अविनाशी कारण है। सूर्य ने ब्रह्मा जी की प्रार्थना पर ही अपने तेज को समेटा और स्वल्प तेज को घारण किया।

जगन्नाथ मंदिर का पौराणिक इतिहास और इससे जुड़ी कहानी

जब सृष्टि की रचना की गई तो ब्रह्मा जी के पुत्र मरीचि हुए। इनके पुत्र ऋषि कश्यप थे जिनका विवाह अदिति से हुआ था। सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए अदिति ने घोर तप किया। सूर्य ने अदिति की गर्भ में सुषमा नाम की किरण के तौर पर प्रवेश किया। गर्भावस्था के दौरान भी अदिति ने कठोर व्रत जारी रखे। वो चान्द्रायण जैसे कठिन व्रतों का पालन लगातार करती रही। इस पर ऋषि राज कश्यप बहुत क्रोधित हुए। उन्होंने क्रोध में अदिति से कहा कि तुम इतने कठोर उपवास कर रही हो। क्या तुम गर्भस्थ शिशु को मारना चाहती हो।

जानिये कैसे हुआ हनुमान जी का जन्म : हनुमान जन्म कथा

यह सुनकर देवी अदिति ने दिव्य तेज से प्रज्वल्लित हो रहे बालक को जो उनके गर्भ में पल रहा था, अपने उदर से बाहर कर दिया। उस समय सूर्य देवता शिशु के रूप में अदिति के गर्भ से प्रकट हुए। यह बालक आगे चलकर मार्तंड नाम से विख्यात हुआ। बता दें कि ब्रह्मपुराण में अदिति के गर्भ से जो सूर्य का अंश जन्मा था उसे विवस्वान कहा गया है।

How the God Sun originated

According to the Purana, earlier there was no light in the world. The whole world was without light. Seeing such a situation, Kamalayoni Brahma appeared. The first word that came out of the mouth of Kamalayaoni Brahma ji was Om. It was a small part of the brightness of the Sun. After this, four Vedas appeared from the four faces of Brahma ji. Four Vedas appeared from the four faces of Brahma ji, which became one in the glory of Om. This one-form Vedic glory is called Aditya. He is the imperishable cause of the world. It was only on the prayer of Lord Brahma that the sun collected its glory and assumed a little glory.

Jagannath Mandir Pauranik Katha Aur Isse Judi Kahani

When the universe was created, Marichi was the son of Brahma. His son was Rishi Kashyap who was married to Aditi. Aditi did severe penance to please the Sun God. Surya entered Aditi's womb in the form of a ray named Sushma. Even during pregnancy, Aditi continued her strict fast. She continued to observe difficult fasts like Chandrayaan. Sage Raj Kashyap got very angry on this. He told Aditi in anger that you are fasting so hard. Do you want to kill the unborn child?

Know how Hanuman ji was born: Hanuman Janam Katha

Hearing this, Goddess Aditi expelled the child who was growing in her womb, who was burning with divine light, out of her womb. At that time the Sun God appeared from Aditi's womb in the form of a baby. This child later became famous by the name Martand. Tell that in Brahmapuran, the part of the sun that was born from Aditi's womb is called Vivaswan.

अन्य कथाएं :-

अगर आपको यह कथा अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें एवं किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट करें।

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।