कैसी हुई मां गंगा की उत्पति
गंगा देवी के पिता का नाम हिमालय है जो पार्वती के पिता भी हैं। जैसे राजा दक्ष की पुत्री माता सती ने हिमालय के यहां पार्वती के नाम से जन्म लिया था उसी तरह माता गंगा ने अपने दूसरे जन्म में ऋषि जह्नु के यहां जन्म लिया था।
क्यों धारण करते हैं भगवान श्री कृष्ण मोर पंख?
पौराणिक शास्त्रों के अनुसार ब्रह्माजी ने विष्णुजी के चरणों को आदर सहित धोया और उस जल को अपने कमंडल में एकत्र कर लिया। गंगा अवतरण हेतु ऋषि भागीरथ की तपस्या ने घोर तपस्या की। उनकी कठोर तपस्या से प्रसन्न होकर ब्रह्मा जी ने गंगा की धारा को अपने कमंडल से छोड़ा। तब भगवान शंकर ने गंगा की धारा को अपनी जटाओं में समेटकर जटाएं बांध लीं।
माता सीता के जन्म की कहानी
बाद में भगीरथ की आराधना के बाद उन्होंने गंगा को अपनी जटाओं से मुक्त कर धरती पर उतार दिया। यह भी कहा जाता है कि भगवान विष्णु के अंगूठे से गंगा प्रकट हुई अतः उसे विष्णुपदी कहा जाता है। पुराणों अनुसार वैशाख शुक्ल सप्तमी तिथि को मां गंगा स्वर्गलोक से सबसे पहले शिवशंकर की जटाओं में पहुंची और फिर गंगा दशहरा के दि धरती पर उतरीं।
How was the origin of Mother Ganga
The name of the father of Goddess Ganga is Himalaya, who is also the father of Parvati. Just as Mata Sati, the daughter of King Daksha, was born in the Himalayas as Parvati, similarly Mata Ganga was born in her second birth at the place of Rishi Jahnu.
Kyon Dharan Karte Hai Bhagwan Shree Krishna Mor Pankh?
According to mythological scriptures, Brahmaji washed the feet of Vishnuji with respect and collected that water in his Kamandal. Sage Bhagirath's penance did severe penance for Ganga's descent. Pleased with his harsh penance, Brahma ji released the stream of Ganges from his kamandal. Then Lord Shankar gathered the stream of Ganges in his hair and tied the hair.
Mata Sita K Janam Ki Kahani
Later, after worshiping Bhagirath, he freed Ganga from her hair and brought her down to earth. It is also said that Ganga appeared from the thumb of Lord Vishnu, hence it is called Vishnupadi. According to the Puranas, on Vaishakh Shukla Saptami Tithi, Mother Ganga first reached Shivshankar's hair from heaven and then descended to earth on the day of Ganga Dussehra.
अन्य कथाएं :-
- चंद्र की उत्पत्ति कैसे हुई
- हनुमान जी को कैसे मिला चिरंजीवी होने का आशीर्वाद
- कैसे हुआ प्रभु राम और हनुमान का मिलन
- कैसे तोड़ा प्रभु राम ने हनुमान का घमंड
- हनुमान जी द्वारा माता सीता की खोज
- माता सीता धरती में क्यों समा गयी थी
- रावण कैसे बना दशानन
- कैसे हुआ रावण का जन्म
- श्री कृष्ण और सुदामा की कथा
- कैसे तोड़ा श्री कृष्ण ने अपनी पत्नी सत्यभामा का घमंड?
अगर आपको यह कथा अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें एवं किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट करें।
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।