M:- कैसा प्यारा ये दरबार है जहाँ भगतो की भरमार है – 2
सबके मालिक ये सरकार है जिनकी दुनिया को दरकार है
कोरस:- कैसा प्यारा ये दरबार हैजहाँ भगतो की भरमार है
M:- सबके मालिक ये सरकार है जिनकी दुनिया को दरकार है
M:- कैसा प्यारा ये दरबार है जहाँ भगतो की भरमार है
M:- तेरे दरबार मे सब को हर सुख मिले,तेरी कृपा से ही श्याम जीवन चले– 2
ऐसे दानी है दातार है सब के भर देते भंड़ार है
कोरस:-ऐसे दानी है दातार है सब के भर देते भंड़ार है
M:- सबके मालिक ये सरकार है जिनकी दुनिया को दरकार है
कोरस:- कैसा प्यारा ये दरबार है
M:- श्याम साथी हो तो काम अटके नही, और मझदार मे कभी भटके नही – 2
अपने भगतो पे करने दया रहते हरदम ये तैयार है
कोरस:- अपने भगतो पे करने दया रहते हरदम ये तैयार है
M:- सबके मालिक ये सरकार है जिनकी दुनिया को दरकार है
कोरस:- कैसा प्यारा ये दरबार है
M:- जो भी आये यहाँ सच्चे विश्वास से, खाली लौटे नही दानी के पास से – 2
ओम चरणों मे संसार है यहाँ अमृत की बौछार है
कोरस:- ओम चरणों मे संसार है यहाँ अमृत की बौछार है
M:- सबके मालिक ये सरकार है जिनकी दुनिया को दरकार है
कैसा प्यारा ये दरबार हैजहाँ भगतो की भरमार है
कोरस:- कैसा प्यारा ये दरबार हैजहाँ भगतो की भरमार है
M:- सबके मालिक ये सरकार है जिनकी दुनिया को दरकार है
कैसा प्यारा ये दरबार है!
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।