Current Date: 09 Jan, 2025

कहाँ चले भोलेनाथ

- Traditional


नशे में झूम के तुम कहाँ चले भोलेनाथ.....

अकेला मैं नहीं मेरे सर पर गंगा साथ,
नशे में झूम के तुम कहाँ चले भोलेनाथ....

अकेला में नहीं मेरे संग में है चंदा साथ,
नशे में झूम के तुम कहाँ चले भोलेनाथ…..

अकेला मैं नहीं मेरी गोदी में गणपति साथ,
नशे में झूम के तुम कहाँ चले भोलेनाथ....

अकेला मैं नहीं मेरे संग में गौरा साथ,
नशे में झूम के तुम कहाँ चले भोलेनाथ....

अकेला मैं नहीं मेरे संग में सारा संसार,
नशे में झूम के तुम कहाँ चले भोलेनाथ ….

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।